पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह शाम 5:30 में करेंगे उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह करेंगे अध्यक्षता कार्यक्रम के पहले दिन इंडियन आइडियल कंटेस्टेंट रितिका राज बिखेरेंगी सुरों का जादू फोटो-28- न्यू फजलगंज स्टेडियम. (फाइल फोटो) प्रतिनिधि, सासाराम नगर शेरशाह सूरी महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसका आगाज बुधवार की शाम 5:30 बजे से न्यू फजलगंज स्टेडियम में होगा. दो दिनों तक चलनेवाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पर्यटन विभाग के मंत्री राजू कुमार सिंह करेंगे. इसकी अध्यक्षता श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह करेंगे. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में नामचिन कलाकार और गायक अपनी प्रतिभा से लोगों को रिझायेंगे. महोत्सव के पहले दिन इंडियन आइडियल कंटेस्टेंट रितिका राज अपनी सूरों का जलवा बिखेरेंगी. इनके अलावा मनीषा श्रीवास्तव, मोनी झा, रंग म्यूजिकल सेवा संस्थान, पंडित उदय कुमार मल्लिक और नवल किशोर सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे. यह पूरा कार्यक्रम रात्रि 9:40 बजे तक चलेगा. इनमें सबसे अधिक समय रितिका राज को दिया गया है. रितिका की सुरों की महफिल शाम 6:30 बजे से शुरू होकर 8:30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे दिन के कार्यक्रम का आगाज निशा पराशर के कार्यक्रम से होगा. इनके अलावा डिजायर डांस क्लब की ओर से नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. दीपशिखा का ढ़ेंढिया नृत्य होगा. इसके बाद अल्तमस फरीदी और उनकी टीम का कार्यक्रम होगा. इनकी प्रस्तुति शाम 7:00 बजे से शुरू होकर रात 9:00 बजे तक चलेगी. इनके बाद रागिनी भारती एवं दल और विनोद ग्वार का कार्यक्रम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें