रोहतास महिला कॉलेज में अभाविप ने की बैठक, शिक्षा व पर्यावरण जैसे मुद्दों पर की चर्चा 15 मई से #SelfieWithSakora अभियान की शुरुआत करेंगे कार्यकर्ता फोटो-15- बैठक में शामिल अभाविप के पदाधिकारी, सदस्यता व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) 15 मई से अभियान चलायेगी. इसको लेकर अभाविप ने सासाराम नगर इकाई की बैठक सोमवार को रोहतास महिला कॉलेज में बैठक की. इसकी अध्यक्षता नगर मंत्री कमल नयन ने की. संचालन जिला संयोजक रौशन पांडेय ने किया. बैठक में नगर सह मंत्री अनीश ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण पशु-पक्षियों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे उनकी मृत्यु हो रही है. इस स्थिति को देखते हुए परिषद के कार्यकर्ता 15 मई से #SelfieWithSakora अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके तहत कार्यकर्ता मिट्टी के घड़े या कड़ाही में पानी भरकर पेड़-पौधों के नीचे या अन्य उपयुक्त स्थानों पर रखेंगे. फिर उसका फोटो लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे. वहीं बैठक में विभाग संयोजक सूरज सिंह ने परिषद के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की. इनमें सदस्यता अभियान, ऋतुमति अभियान, शैक्षणिक समस्याएं, अभ्यास वर्ग और पक्षी मित्र अभियान जैसे मुद्दे शामिल रहे. प्रांत छात्रा सह प्रमुख आरोही ने कहा कि अभाविप आने वाले दिनों में इन सभी विषयों को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी. बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई कि इस वर्ष सदस्यता अभियान को कैसे और व्यापक रूप दिया जाए. साथ ही सभी कॉलेजों में मौजूद शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज प्रशासन को अवगत करायेंगे. फिर उसका जल्द समाधान हो इसके लिए दबाव बनायेंगे. बैठक में उज्ज्वल तिवारी, सुहानी, खुशी, रोमा, हैप्पी, अनीश, आदर्श, शिवम, ब्रजेश, आर्यन, ऋषिकेश, रुद्र, शुभम, रोहित सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें