धर्मावती नदी उफान पर, प्राथमिक स्कूल लकड़ी जलमग्न

SASARAM NEWS.दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण धर्मावती नदी उफन पर है. बुधवार को नदी का पानी समीप के लकड़ी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गया. आलम यह कि पानी से स्कूल के कमरे डूब गये हैं.

By Vikash Kumar | July 16, 2025 10:25 PM
an image

बाढ़ के पानी के कारण स्कूल में पठन-पाठन बाधित, घर में ही रहे 223 बच्चे

स्कूल तक सड़क के अभाव में दूर से ही हाजिरी बना शिक्षक लौटे घर

प्रतिनिधि, कोचस.

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण धर्मावती नदी उफन पर है. बुधवार को नदी का पानी समीप के लकड़ी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गया. आलम यह कि पानी से स्कूल के कमरे डूब गये हैं. दरअसल बुधवार की रात बलथरी पंचायत के लकड़ी गांव के समीप से गुजरी धर्मावती नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से इसके तटबंध पर स्थित लकड़ी प्राथमिक स्कूल में चारों ओर से पानी भर गया. इससे बुधवार को स्कूल पहुंचे शिक्षकों को सड़क पर खड़े होकर अटेंडेंस बनाना पड़ा. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका कलावती कुमारी ने बताया कि धर्मावती नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. स्कूल के चारों ओर 10 से 15 फुट पानी बह रहा है. जबकि, स्कूल परिसर में करीब पांच फुट तक पानी भर गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल में आसपास के दो गांवों के करीब 223 बच्चे नामांकित हैं. पर, स्कूल तक जाने के लिए अभी तक रास्ता का निर्माण कार्य नहीं हो सका है. थोड़ी-सी बारिश होने पर स्कूल परिसर में पानी जमा हो जाता है. शिक्षक भी अपनी जान जोखिम में डालकर ही बरसात में स्कूल आते जाते हैं. इस स्थिति में स्कूल के चारों तरफ से बाढ़ का पानी जमा होने से विषैले जीव जन्तुओं का डर बना रहता है. शिक्षकों व ग्रामीणों का कहना है कि जहां स्कूल बना है. वहां की जमीन पहले से ही काफी गहरी है. प्रधान शिक्षिका ने बताया कि इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गयी है. उन्होंने बताया कि इससे अगले एक सप्ताह तक पठन-पाठन बाधित होने की आशंका बनी हुई है.

सड़क पर अटेंडेंस बनाकर वापस लौटे शिक्षक

स्कूल की प्रधानाध्यापिका कलावती कुमारी ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है. इससे स्कूल के चारों तरफ बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. आज हम लोग स्कूल तक नहीं पहुंच सके. जिसके कारण शिक्षकों को सड़क किनारे खड़े होकर अटेंडेंस बनाना पड़ा है. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी बाढ़ के कारण करीब 15 दिनों तक स्कूल में पठन-पाठन बाधित रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version