गोड़ारी से 17 लीटर शराब के साथ पकड़ कोर्ट में पेशी के लिए लायी थी उत्पाद विभाग की टीम21 मार्च को भी कोर्ट के बाहर से काराकाट पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ था पॉक्सो एक्ट का आरोपित फोटो-18-फरार कैदी को कोर्ट परिसर के बाहर ढूंढ़ती पुलिस. प्रतिनिधि, सासाराम सदरबिक्रमगंज अनुमंडल के गोड़ारी से अवैध शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार बंदी मंगलवार को सासाराम कोर्ट में पेशी के बाद हाथ से हथकड़ी निकाल फरार हो गया. इससे उत्पाद विभाग की टीम में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह मखान गांव निवासी गुप्तेश्वर साह के 32 वर्षीय बेटे आनंद साह को उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को कोर्ट में पेशी के लिए सासाराम लाया था. पुलिस ने बंदी को न्यायालय में पेशी दिया. जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया. कोर्ट के निर्णय के बाद पुलिस बल उसे मंडलकारा ले जाने की तैयारी कर रहे थे. जैसे ही टीम के सिपाही उसे कोर्ट से बाहर लेकर निकले, वैसे ही वह हाथ से हथकड़ी निकाल पुरानी जीटी रोड की ओर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने उसका पीछा भी किया लेकिन, न्यायालय के बाहर भीड़-भाड़ का फायदा उठा फरार हो गया. उत्पाद विभाग की पुलिस पूरे दिन खान छानती रही, लेकिन कैदी पकड़ में नहीं आ सका. इसकी जानकारी टाउन थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने फरार कैदी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. इसके बाद उत्पाद विभाग व टाउन थाने की पुलिस कैदी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें