आतंकवाद के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, जलाया पाकिस्तानी झंडा

Sasaram news. हिंदू जागरण मंच के द्वारा सोमवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर पहलगाम में हुई आतंकी हमला के विरूद्ध आक्रोश मार्च निकाला. इसके साथ पाकिस्तानी झंडा को भी जलाया गया.

By ANURAG SHARAN | April 28, 2025 6:21 PM
an image

फोटो-आक्रोश मार्च में शामिल हिंदू जागरण मंच के सदस्य. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण हिंदू जागरण मंच के द्वारा सोमवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर पहलगाम में हुई आतंकी हमला के विरूद्ध आक्रोश मार्च निकाला. इसके साथ पाकिस्तानी झंडा को भी जलाया गया. आक्रोश मार्च शहर के फजलगंज स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ इसके बाद पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचा. इसमें मुख्य आयोजन करता हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक–अंकित पांडे एवं युवा जिला संयोजक कुमार श्वेतांशु कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए और भारत सरकार को विश्व के नक्शे से आतंकवादियों के जनक पाकिस्तान को मिटाने का संकल्प लेना चाहिए. आक्रोश मार्च में हिंदू जागरण मंच के प्रांत के अधिकारी अमन सिंह, आरएसएस के सेवा प्रमुख क्षितिज सिंह, हिन्दू संगठन के सदस्य, विश्व हिंदू परिषद, श्री शंकरपुरी तकिया की टीम, नगर पूजा समिति, हिंदू सेवा दल तकिया ने भी पूरा समर्थन दिया . मौके पर जनार्दन दुबे, डॉ. शिवनाथ चौधरी, अरुण कांस्यकार, सुनील बालाजी, भाई जितेंद्र, राजेश्वर चौरसिया, राकेश श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, संदीप कुमार, मुरारी सिंह, विवेक विक्रम, सोनू सिंह, मनोज चंद्रवंशी, जितेंद्र मेहता, मुरारी कुमार, रौशन कुमार, रिशु कुमार, सुधांशु सिंह, सूरज श्रीवास्तव, सुशील कांस्यकार, विक्की कुमार, पुनीत पांडे, सौरभ राज, प्रज्ज्वल परमार, बीटू सिंह, रौनक पटेल , विशाल गुप्ता, अंबर कुमार, अंकित मौर्य, छोटे मेहता, छोटू कुमार, रुद्रांश पांडे आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version