सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
फोटो-35- मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, नगर आयुक्त विकास कुमार व अन्य.
48 वार्डों में होगी पंप ऑपरेटरों की नियुक्ति
बैठक के बाद मेयर ने बताया कि निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या आये दिन बनी रहती है. इसकी तत्काल रिपोर्ट सहित समय से वाटर सप्लाई के लिए ऑपरेटरों को बहाल करना आवश्यक है. ऑपरेटरों के नहीं होने से योजना कार्यरत होने बावजूद भी पेयजल की सप्लाई कई वार्डों में नहीं हो रही है. इसलिए निगम के 48 वार्डों में एक-एक पंप ऑपरेटरों को बहाल किया जायेगा. हालांकि शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी फिलहाल पीएचइडी और बुडको की है. लेकिन, निगम के विस्तारित क्षेत्र में नल-जल योजनाएं कार्यरत हैं, जिसके लिए ऑपरेटरों की आवश्यकता है.बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय
मंडल कारा में हीरा बोरिंग व हाइमास्ट लाइट की स्वीकृतिवार्ड संख्या-17 में पुराना माइको से पूरब जीटी रोड के दक्षिण हाइमास्ट लाइट की स्वीकृतिवार्ड संख्या-16 जीटी रोड से सटे धनपुरवा-महद्दीगंज आरओबी के पास हाइमास्ट लाइट की स्वीकृतिवार्ड संख्या-41 में धनपुरवा में नीतु सिंह की जमीन के पूरब-उत्तर कोना पर हाइमास्ट लगाने की स्वीकृतिवार्ड संख्या-16 में जीटी रोड के सटे निशांत सिनेमा से चूनाभट्ठा मोड़ के पास हाइमास्ट लाइट लगाने की स्वीकृतिवार्ड संख्या-16 में जीटी रोड के सटे निशांत सिनेमा बाउंड्री से सटे सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धारवार्ड संख्या-29 में खैरी बभनगांवा में सुमन देवी के घर के पास वाटर वैट लगाने की स्वीकृतिवार्ड संख्या-29 के अवधूत नगर में कच्ची नाली का पक्कीकरण व आरसीसी नाला निर्माण की स्वीकृतिवार्ड संख्या-17 में कैलाश नगर गली नंबर-01 में वाटर वैट लगाने की स्वीकृति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू