नल-जल के लिए प्रत्येक वार्ड में बहाल होंगे पंप ऑपरेटर

Sasaram news. नगर निगम नल-जल योजना को कामयाब बनाने के लिए पंप ऑपरेटरों को बहाल करेगा. मंगलवार को मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक निगम के सभागार में हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया.

By ANURAG SHARAN | May 20, 2025 7:23 PM
feature

सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

फोटो-35- मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, नगर आयुक्त विकास कुमार व अन्य.

48 वार्डों में होगी पंप ऑपरेटरों की नियुक्ति

बैठक के बाद मेयर ने बताया कि निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या आये दिन बनी रहती है. इसकी तत्काल रिपोर्ट सहित समय से वाटर सप्लाई के लिए ऑपरेटरों को बहाल करना आवश्यक है. ऑपरेटरों के नहीं होने से योजना कार्यरत होने बावजूद भी पेयजल की सप्लाई कई वार्डों में नहीं हो रही है. इसलिए निगम के 48 वार्डों में एक-एक पंप ऑपरेटरों को बहाल किया जायेगा. हालांकि शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी फिलहाल पीएचइडी और बुडको की है. लेकिन, निगम के विस्तारित क्षेत्र में नल-जल योजनाएं कार्यरत हैं, जिसके लिए ऑपरेटरों की आवश्यकता है.

बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय

मंडल कारा में हीरा बोरिंग व हाइमास्ट लाइट की स्वीकृतिवार्ड संख्या-17 में पुराना माइको से पूरब जीटी रोड के दक्षिण हाइमास्ट लाइट की स्वीकृतिवार्ड संख्या-16 जीटी रोड से सटे धनपुरवा-महद्दीगंज आरओबी के पास हाइमास्ट लाइट की स्वीकृतिवार्ड संख्या-41 में धनपुरवा में नीतु सिंह की जमीन के पूरब-उत्तर कोना पर हाइमास्ट लगाने की स्वीकृतिवार्ड संख्या-16 में जीटी रोड के सटे निशांत सिनेमा से चूनाभट्ठा मोड़ के पास हाइमास्ट लाइट लगाने की स्वीकृतिवार्ड संख्या-16 में जीटी रोड के सटे निशांत सिनेमा बाउंड्री से सटे सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धारवार्ड संख्या-29 में खैरी बभनगांवा में सुमन देवी के घर के पास वाटर वैट लगाने की स्वीकृतिवार्ड संख्या-29 के अवधूत नगर में कच्ची नाली का पक्कीकरण व आरसीसी नाला निर्माण की स्वीकृतिवार्ड संख्या-17 में कैलाश नगर गली नंबर-01 में वाटर वैट लगाने की स्वीकृति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version