बीस सूत्री की बैठक में पेयजल, बिजली व सड़क निर्माण के छाये रहे मुद्दे
प्रखंड सभागार में बीस सूत्री की बैठक संपन्न
By ANURAG SHARAN | May 13, 2025 3:33 PM
नौहट्टा.
प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता दीपक चौबे ने की. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ मेहनाज जवीन ने किया. बैठक में सभी अधिकारियो के नहीं आने पर सदस्यों ने सवाल उठाये. वहीं, बीडीओ ने कहा कि कई अधिकारी दो से तीन जगह के प्रभार में हैं, जिसके कारण बैठक में मौजूद नहीं हो पाये. भाजपा के अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष गुड्डु सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका से प्रतिमाह तीन से साढे तीन हजार रूपया प्रतिमाह वसूली होने की शिकायत की. वहीं, प्रखंड में करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी पेयजल संकट बरकरार है. उसे दूर किया जाए. श्रीराम सिंह ने कहा कि खैरवा बांदू मुख्य सड़क व दारानगर बैंक रोड में अतिक्रमण से परेशानी होती है. भदारा हाइस्कूल में पेयजल संकट हो गया है. प्रखंड के सभी आवास सहायक भ्रष्टाचार में लिप्त हो गये हैं. उस पर नियंत्रण किया जाये. राजेश्वर प्रसाद ने नौहट्टा बस स्टैंड में बने शौचालय पांच साल से नहीं खुला है. वहीं, नौहट्टा बाजार में नाली जाम होने के कारण डायरिया व मलेरिया फैलने की आशंका बढ़ गयी है.
स्कूल टाइम में ट्यूशन पढ़ाने पर लगनी चाहिए रोक:
प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा स्कूल की पढ़ाई व ट्यूशन एक ही समय में शिक्षक चलाते हैं. स्कूल टाइम में ट्यूशन पढ़ाने पर रोक लगे. जल जीवन हरियाली की जांच का मुद्दा उठाया गया. सदस्यों ने कहा कि स्कूलों के सौंदर्यीकरण के नाम पर भेंडर की मीलीभगत से काफी अनियमितता बरती जा रही है. भानू मिश्रा ने बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की. वहीं, खेल मैदान का एनओसी देने की भी मांग की. आय प्रमाण पत्र का बैक्लिपक व्यवस्था करने की मांग की. बीडीओ मेहनाज जवीन ने कहा कि समस्याओं का समाधान किया जायेगा. विकास कार्य में गड़बड़ी है. उसकी जांच होगी. मौके पर मुसा अंसारी रामप्रताप ठाकुर ममता देवी सीताराम चंद्रवंशी अरूण कुमार, विजय बहादुर सीओ हिंदुजा भारती बीपीआरओ अमनदीप भाटिया बीसीओ संजीत कुमार पीओ रमेश कुमार आदि लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .