प्रक्षेत्रीय मंत्री पद से राधारमण सिंह ने दिया त्यागपत्र

Sasaram news. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रक्षेत्र के प्रक्षेत्रीय मंत्री पद से राधारमण सिंह ने इस्तीफा दे दिया.

By ANURAG SHARAN | April 18, 2025 6:13 PM
an image

फोटो-38- राधा रमण सिंह. डेहरी नगर. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रक्षेत्र के प्रक्षेत्रीय मंत्री पद से राधारमण सिंह ने इस्तीफा दे दिया. प्रक्षेत्रीय मंत्री ने इस संबंध में अपना त्यागपत्र बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ पटना के महामंत्री को भेजा है. महामंत्री को भेजे त्यागपत्र में कहा है कि कर्मचारी महासंघ द्वारा मुझे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रक्षेत्र के महामंत्री का महान दायित्व सौंपा गया था. अपनी क्षमता एवं प्रतिभा के अनुरूप मैं निष्पक्ष पूर्वक कर्मचारी हित में अपने दायित्व का निर्वहन करता रहा. विगत कुछ समय से मुझे आभास हो रहा है कि शायद मैं कर्मचारियों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पा रहा हूं. मेरी व्यक्तिगत समस्या और एक लंबा कार्यकाल भी एक संभावित कारण हो सकता है. मुझे प्रक्षेत्रीय महामंत्री के दायित्व से मुक्त करते हुए किसी अन्य ऊर्जावान साथी को दायित्व प्रदान करने की कृपा की जाये. संगठन और कर्मचारी हित में एक अनुशासित सिपाही की तरह अपना निरंतर सहयोग करता रहूंगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version