घोरडीहां उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बने राहुल कुमार

प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत घोरडीहां स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने पदभार ग्रहण किया

By ANURAG SHARAN | July 21, 2025 3:34 PM
an image

नोखा. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत घोरडीहां स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने पदभार ग्रहण किया. पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद द्वारा पदभार ग्रहण कराये जाने के बाद विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नवनियुक्त प्रधानाध्यापक राहुल कुमार को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. विदित हो कि लगभग दस वर्षों से उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेडमास्टर विहीन थे, जिससे उत्क्रमित विद्यालयों की व्यवस्था बदहाल थे. हाल ही में सरकार द्वारा सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर की नियुक्ति किये जाने से इन विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार की जहां उम्मीद जगी है, वहीं शिक्षकों में भी खुशी देखी जा रही है. पदभार लेने के बाद नव नियुक्त प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने कहा कि सभी शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय के विकास और शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा. मौके पर अरविंद कुमार, आशीष पांडे, विष्णु शंकर, अभिषेक कुमार, सतेंद्र तिवारी, अजय कुमार राय, दीपक कुमार, अजय सिंह, आदित्य, फिरोज अंसारी, हिमांशु रंजन, श्रीकांत मणि सिंह, एसपी सिंह, संजय कुमार, अमित कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version