Sasaram News : साइबर क्राइम से बचाव को लेकर छात्रों को किया जागरूक

शांति प्रसाद जैन कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ.

By PRABHANJAY KUMAR | July 11, 2025 9:39 PM
an image

सासाराम ऑफिस. शांति प्रसाद जैन कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अलाउद्दीन अजीजी ने की, जबकि संचालन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशिकला कुमारी ने किया. कार्यक्रम में सेबी के सिक्योरिटी मार्केट ट्रेनर अमित कुमार सिंह व उनके सहयोगी हरिकृष्ण पांडेय बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे. अमित कुमार सिंह ने साइबर क्राइम, म्युचुअल फंड, बैंक खाते, फाइनेंशियल प्लानिंग, स्टॉक एक्सचेंज, सारथी एप, सेविंग, प्राइमरी व सेकेंडरी मार्केट सहित तमाम तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अनजान नंबर से आए कॉल पर ओटीपी व पासवर्ड साझा करने से बचें. उन्होंने बताया कि इन सावधानियों को अपनाकर साइबर अपराध से बचा जा सकता है. इस अवसर पर कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार पांडेय, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ स्वदेश कुमार, गणित विभागाध्यक्ष डॉ उज्जवल कांति घोषाल, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राम प्रकाश शर्मा, हिंदी विभाग की डॉ कुमारी आभा, बीसीए विभागाध्यक्ष रामचंद्र कुमार, अजीत कुमार, प्रभात कुमार, बीबीए विभाग के कुमार दिग्विजय सहित अनेक शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवक सुमित कुमार, भैरवी कुमारी, संजना कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रेखा कुमारी, रिद्धि कुमारी और बीसीए विभाग से रिचा कुमारी, पिंकी कुमारी, खुशबू कुमारी, संजना कुमारी, अभिलेश कुमार, गौतम कुमार, तनु कुमारी, अनुश्री, अनुराधा कुमारी, दिव्यंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में डॉ शशिकला कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version