फोटो-14- नुक्कड़ सभा को संबोधित करते राजपा नेता. प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय. राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी (राजपा) के सदस्यता रथ ने जिले के चेनारी, सासाराम, करगहर एवं दिनारा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को भ्रमण किया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया और नुक्कड़ सभा कर जनता के सामने सरकार के कारनामे को उजागर किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने कहा कि बिहार की सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है. इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव-2025 में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि अगर राजपा की सरकार बनी, तो पूरे बिहार में चौमुखी विकास करेंगे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह ने कहा है कि अगर हमारी पार्टी कि सरकार बनती है, तो उपेंद्र सहनी को मुख्यमंत्री के साथ चार उप मुख्यमंत्री बनाये जायेंगे, जो विभिन्न वर्ग के होंगे. मौके पर रोहतास जिलाध्यक्ष शशिकांत गुप्ता, धर्मेश यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रसाद, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानिकचंद सहनी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी, श्रवण पासवान, अश्विनी सिंह, मोतीलाल शर्मा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें