सरकारी राशि के गबन में पंचायत सचिव को निलंबित करने की अनुशंसा

Sasaram news. अनुमंडलाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने बांक पंचायत के पंचायत सचिव राजीव कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की है. मामला अकोढ़ीगोला प्रखंड की बरूना पंचायत के करकटपुर के वार्ड नंबर दो में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार का था.

By ANURAG SHARAN | May 14, 2025 6:17 PM
feature

बरूना पंचायत के करकटपुर के वार्ड दो में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार से जुड़ा है मामला जीर्णोद्धार के लिए दो साल पूर्व में निकाले गये थे 60 हजार रुपये, पर नहीं हुआ था कोई कार्य फोटो-4- करकटपुर में सामुदायिक भवन की जांच करते एसडीएम व अन्य अधिकारी. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला अनुमंडलाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने बांक पंचायत के पंचायत सचिव राजीव कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की है. मामला अकोढ़ीगोला प्रखंड की बरूना पंचायत के करकटपुर के वार्ड नंबर दो में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार का था. बुधवार को एसडीएम व बीडीओ रवि रंजन सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. भवन की जर्जर हालत देखकर एसडीएम ने तात्कालिक पंचायत सचिव को निलंबित करने की अनुशंसा की. बीडीओ रविरंजन ने बताया कि बरुना पंचायत के वार्ड संख्या दो करकटपुर में सार्वजनिक समुदाय भवन कि जीर्णोद्धार कार्य के लिए 2022-23 में दो लाख 40 हजार की राशि की स्वीकृति मिली थी. तात्कालिक पंचायत सचिव राजीव कुमार ने जीर्णोद्धार के लिए 60 हजार रुपये की निकासी की. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी सामुदायिक भवन में कोई कार्य नहीं कराया गया. इस मामले में पहले भी शिकायत मिली थी. कई ग्रामीणों व वार्ड सदस्यों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसकी जांच भी करायी गयी थी. कई बार पंचायत सचिव को कार्य पूरा कराने का निर्देश भी दिया गया था. इसके के बाद भी जीर्णोद्धार नहीं कराया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले को अनुमंडलाधिकारी के साथ मौके पहुंचकर सामुदायिक भवन की भौतिक सत्यापन किया. इसमें राशि गबन का मामला सामने आया. इस मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव राजीव कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है. वर्तमान में पंचायत सचिव बांक पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version