बरूना पंचायत के करकटपुर के वार्ड दो में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार से जुड़ा है मामला जीर्णोद्धार के लिए दो साल पूर्व में निकाले गये थे 60 हजार रुपये, पर नहीं हुआ था कोई कार्य फोटो-4- करकटपुर में सामुदायिक भवन की जांच करते एसडीएम व अन्य अधिकारी. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला अनुमंडलाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने बांक पंचायत के पंचायत सचिव राजीव कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की है. मामला अकोढ़ीगोला प्रखंड की बरूना पंचायत के करकटपुर के वार्ड नंबर दो में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार का था. बुधवार को एसडीएम व बीडीओ रवि रंजन सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. भवन की जर्जर हालत देखकर एसडीएम ने तात्कालिक पंचायत सचिव को निलंबित करने की अनुशंसा की. बीडीओ रविरंजन ने बताया कि बरुना पंचायत के वार्ड संख्या दो करकटपुर में सार्वजनिक समुदाय भवन कि जीर्णोद्धार कार्य के लिए 2022-23 में दो लाख 40 हजार की राशि की स्वीकृति मिली थी. तात्कालिक पंचायत सचिव राजीव कुमार ने जीर्णोद्धार के लिए 60 हजार रुपये की निकासी की. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी सामुदायिक भवन में कोई कार्य नहीं कराया गया. इस मामले में पहले भी शिकायत मिली थी. कई ग्रामीणों व वार्ड सदस्यों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसकी जांच भी करायी गयी थी. कई बार पंचायत सचिव को कार्य पूरा कराने का निर्देश भी दिया गया था. इसके के बाद भी जीर्णोद्धार नहीं कराया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले को अनुमंडलाधिकारी के साथ मौके पहुंचकर सामुदायिक भवन की भौतिक सत्यापन किया. इसमें राशि गबन का मामला सामने आया. इस मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव राजीव कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है. वर्तमान में पंचायत सचिव बांक पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत है.
संबंधित खबर
और खबरें