फोटो-17-छाता लेकर बारिश से बचने का प्रयास करती महिला व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम नगर शहर सहित विभिन्न जगहों पर रविवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे आयी तेज आंधी-पानी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिली. लेकिन, बिजली कटौती ने उन्हें परेशान कर दिया. शहर के साथ-साथ जिले के अन्य इलाकों में तेज आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश हुई, जिससे आम के फलों को नुकसान हुआ है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इसका आकलन नहीं हो पाया था. वहीं, शहर में कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव हो गया. तेज आंधी की वजह से नालियों में कचरा जमा हो जाने से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें