चेनारी डीह महादलित बस्ती में डॉ आंबेडकर समग्र विशेष विकास शिविर का आयोजन स्वच्छ पेयजल के लिए चापाकल सहारा, नल-जल योजना के प्लान से दूर हैं बस्ती के लोग फोटो-21- चेनारी डीह के प्राथमिक विद्यालय में लगे शिविर में उपस्थित अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, शिवसागर डॉ आंबेडकर समग्र विशेष विकास शिविर का आयोजन कर गरीब परिवारों को 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ देने का प्रयास चल रहा है. राज्य सरकार के निर्देश पर लग रहे. यह शिविर महज खानापूर्ति का माध्यम बनकर रह गये हैं. बुधवार को शिवसागर पंचायत के चेनारी डीह महादलित बस्ती के प्राथमिक विद्यालय में लगे शिविर में राजस्व कर्मचारी नहीं पहुंचे थे. शिविर का आयोजन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की देखरेख में हुआ. लेकिन, भूमिहीन गरीबों को निराशा हाथ लगी. शिविर में बस्ती के कई लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. कुछ का निदान पहले ही कर दिया गया था पर अब भी कई ऐसे भी पहुंचे थे, जिनका पास जमीन नहीं होने की वजह से आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में लोगों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत की, जिसपर उन्होंने शिविर के लिए नामित राजस्व कर्मचारी को कई बार फोन लगाया. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला. इसके अलावा शिविर में लोगों ने पेयजल आपूर्ति को लेकर भी शिकायत की. 70 परिवारों के इस महादलित बस्ती में नल-जल योजना का कार्य नहीं हुआ है. यहां की पूरी आबादी कुछ अदद सरकारी चापाकलों के भरोसे अपनी प्यास बुझा रही है. राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं का निराकरण तुरंत करने का आश्वासन दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें