Sasaram news. संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली 25 को, भरेंगे हुंकार

Sasaram news. अररूऑ पंचायत के अकोढी गांव में स्थित अमर प्रसाद राइस मिल के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By JITENDRA KUMAR | May 4, 2025 10:08 PM
an image

करगहर. अररूऑ पंचायत के अकोढी गांव में स्थित अमर प्रसाद राइस मिल के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें 25 मई को बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में पार्टी द्वारा आहूत संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के समुचित विकास के लिए केंद्र सरकार को बिहार के सभी लोकसभा सीटों का नये तरीके से परिसीमन कराना चाहिए. इससे प्रदेश के विकास को गति प्रदान होगी.उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में 10 लाख की आबादी पर लोकसभा का क्षेत्र बनाया है, जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित सभी उत्तर भारत में 30 लाख की जनसंख्या पर एक लोकसभा सीट निर्धारित की गयी है, जो क्षेत्र और समाज दोनों के विकास में बाधा साबित हो रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि करगहर प्रखंड से तीन हजार पार्टी कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरोज सिंह कुशवाहा और संचालन नथुनी कुशवाहा ने किया. मौके पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह, आरके सिंह, चितरंजन सिंह उर्फ झुन्ना, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमर प्रसाद, पूर्व बीडीसी अरबिंद सिह, राकेश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, शिवनाथ कुशवाहा, विकास सिंह, पिंटू सिंह, दीपक रंजन वर्मा, धर्मराज सिंह, रामाकांत सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, रामनारयण सिंह, संतोष सिंह, उमेश यादव, अर्जुन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version