कोचस. राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा में एनएसएस द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर में चौथे दिन शनिवार को सड़क सुरक्षा व अग्निशामक विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान काॅलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रम्भा कुमारी ने की. मुख्य अतिथि के तौर पर कोचस थाना के अपर थानाध्यक्ष विजय बैठा उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है. सभी लोगों को मिल-जुलकर सड़कों पर सुरक्षित यातायात को सुनिश्चित करना चाहिए. पैदल चलने वाले और साइकिल चालकों को भी सड़क पर चलना उतना ही जरूरी है, जितना बड़े वाहन चालकों का. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट, शराब के नशे में वाहन न चलाना, मोबाइल का उपयोग नहीं करना और थके होने की स्थिति में दोपहिया व चारपहिया वाहन न चलाना जैसे नियमों का पालन करके हम दुर्घटना से बच सकते हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रम्भा कुमारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक चेतावनी व जागरूकता का संदेश है, जो लाखों लोगों की जान बचा सकता है. इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे दोपहिया व सीटबेल्ट के अभाव में चारपहिया वाहन चालकों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी. इससे पूर्व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा व अग्निशामक को लेकर उसरावं गांव के महादलित टोला में लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर कोचस थाने के सब इंस्पेक्टर इंद्रदेव दास, प्रो भानु प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, कंचन कुमारी, प्रितम कुमारी, कांति कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, रितु कुमारी, सलोनी कुमारी, सुमन कुमारी, अंजलि कुमारी सहित दर्जनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें