कट्टा का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख 45 हजार की लूट

Sasaram news.धरमपुरा थाना क्षेत्र के सिसरित गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक सीएसपी संचालक से अपराधियों ने कट्टे का भय दिखाकर 2 लाख 45 हजार रुपये लूट लिये.

By ANURAG SHARAN | May 16, 2025 7:52 PM
feature

घर से सीएसपी जाने के दौरान अपाची सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम डीएसपी सासाराम वन ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की ली जानकारी प्रतिनिधि, नोखा धरमपुरा थाना क्षेत्र के सिसरित गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक सीएसपी संचालक से अपराधियों ने कट्टे का भय दिखाकर 2 लाख 45 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों की संख्या दो थी और वे अपाची बाइक से थे. घटना के बाद सीएसपी संचालक मनीष कुमार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद डीएसपी सासाराम वन दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष रितेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार, सिसारित गांव निवासी मनीष कुमार सिसरित मिल के समीप पीएनबी का सीएसपी चलाता है. शुक्रवार को लगभग 10 बजे वह अपने घर से बाइक द्वारा दो लाख 45 हजार रुपये लेकर सीएसपी जा रहा था. इस बीच, वह जैसे ही कुछ दूर पहुंचा, तो पीछे से अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रुकवायी और कट्टे का भय दिखा उसके पास रखे दो ख 45 हजार रुपये छीन लिये. घटना के बाद अपराधी बरांव की तरफ भाग निकले. उधर अचानक हुई घटना से हतप्रभ मनीष कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. धरमपुरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक मनीष कुमार ने इस मामले को लेकर अपाची बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें दो लाख 45 हजार रुपये लूटे जाने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घटना में संलिप्त अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version