Sasaram News : रोहतास बीसीएम को राज्य स्वास्थ्य समिति ने किया सम्मानित

जिला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है.

By PRABHANJAY KUMAR | July 13, 2025 9:14 PM
an image

सासाराम सदर. जिला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है. लेकिन, इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास के बीसीएम आजाद कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनके इस कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है. वे कैमूर पहाड़ी पर बसे गांव के लोगों तक पहुंच फाइलेरिया व परिवार नियोजन समेत अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. अभी भी फाइलेरिया से पीड़ित दर्जनों ऐसे लोग है, जो सरकारी अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते है. इससे न तो उनका समुचित इलाज हो पाता है और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है. वे गांव में पहुंच फाइलेरिया मरीजों से संपर्क कर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा रहे हैं. वे गांवों में घूम करीब आधा दर्जन फाइलेरिया पीड़ित मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिला चुके हैं. उनके द्वारा निष्ठापूर्वक किये जा रहे गरीब मरीजों के हित में कार्य की सराहना स्वास्थ्य विभाग भी कर रहा है. इसका उदाहरण राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिया गया सम्मान है. परिवार नियोजन में भी हुई प्रगति बीसीएम के गांव-गांव पहुंच चलाये जा रहे जागरूकता की देन है कि स्वास्थ्य विभाग के फाइलेरिया उन्मूलन के साथ परिवार नियोजन अभियान को भी तेजी मिल रही है. उन्होंने अपने अथक प्रयास के कारण फाइलेरिया के छह मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिलवाने के साथ हाइड्रोसील के आठ मरीजों का सफल ऑपरेशन करा चुके हैं. लोगों से समन्वय स्थापित कर घर में प्रसव मुक्त पंचायत भी बनाने में सफलता दिलायी है. रसूलपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जिला का पहला एनक्वास सर्टिफिकेट दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है. समन्वय से मिली सफलता स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बीसीएम सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक आजाद कुमार को वर्ष 2023 में राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया था. इसके अलावा पिछले चार वर्षों से लगातार उन्हें परिवार नियोजन के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य करने को लेकर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं और सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीसीएम आजाद का सभी विभागों से बेहतर समन्वय से उक्त सफलता मिली है. इस सफलता में शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका, आशा कर्मियों की भी अहम भूमिका रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version