1.36 करोड़ की लागत से बनेगा सम्राट अशोक भवन

Sasaram news. नगर पंचायत कार्यालय के समीप इस भवन का शिलान्यास मुख्य पार्षद शबनम आरा, उपमुख्य पार्षद कलावती देवी और वार्ड पार्षद आशा देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया.

By ANURAG SHARAN | May 19, 2025 6:07 PM
feature

नगर विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना का हुआ शिलान्यास

फोटो -14- नारियल फोड़ शिलान्यास करते अतिथि.

नगरवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित सम्राट अशोक भवन का सपना अब साकार होने जा रहा है. सोमवार को नगर के वार्ड पांच में नगर पंचायत कार्यालय के समीप इस भवन का शिलान्यास मुख्य पार्षद शबनम आरा, उपमुख्य पार्षद कलावती देवी और वार्ड पार्षद आशा देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया. यह भवन नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 1.36 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है, जिसे शिवकुमारी कंस्ट्रक्शन, बिक्रमगंज द्वारा निर्माण कराया जायेगा. इस बहुद्देश्यीय भवन के निर्माण से नगरवासियों को सम्मेलन, विवाह, सामाजिक कार्यक्रमों व ठहरने जैसी अनेक सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी.

लंबे समय से प्रस्तावित था यह भवन

मुख्य पार्षद शबनम आरा ने कहा कि यह भवन लंबे समय से प्रस्तावित था और इसके लिए स्थल चयन को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया. नगर के केंद्र में स्थित यह भवन सामुदायिक समरसता को बढ़ावा देगा और गरीब तबके को बड़ी राहत प्रदान करेगा. वहीं, उपमुख्य पार्षद कलावती देवी ने कहा कि भवन के निर्माण से गरीब व निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों को विवाह व अन्य कार्यों के लिए जगह की समस्या से निजात मिलेगी. इओ विकास कुमार ने बताया कि भवन का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जायेगी. इसके बाद नगर पंचायत की ओर से भवन की बुकिंग की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.

स्थान की विशेषता

यह भवन थाने, अस्पताल, बैंक, बाजार और नगर पंचायत कार्यालय के नजदीक है. इससे इसकी पहुंच आम लोगों के लिए सहज होगी. नगर के मध्य में होने के कारण यह सामाजिक समागम का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है.

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

शिलान्यास समारोह में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही. श्यामुल हक, लुकेश्वर कुमार प्रिय, डॉ अमरेंद्र कुमार, लालबाबू प्रसाद, अमित कुशवाहा, बबन कुमार सिंह, संतोष कुमार, महेंद्र कुमार सिंह, अमीर खान, सफदर हुसैन, अजय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार (वार्ड पार्षद), वीणा देवी, कृष्ण कुमार, राजीव ओझा, कुंदन कुमार, सीतेश कुमार, बब्लू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

भवन की खासियतें

-सम्राट अशोक भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा.

-अटैच शौचालय व बाथरूम.

-500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला सभाकक्षा.

-कम आय वर्ग के लिए रियायती दर पर उपयोग की व्यवस्था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version