बिहार में समधी-समधिन को एक-दूजे से हुआ प्यार, कोर्ट मैरिज करने पहुंचे तो पड़े जूते-चप्पल

Bihar News: बिहार के सासाराम में समधि और समधन ही एक दूसरे के प्यार में घिर गए. दोनों ने बच्चों के बदले खुद ही पहले शादी करने की ठानी और कोर्ट पहुंच गए. लेकिन परिजनों ने यहां दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 21, 2025 6:20 AM
feature

Bihar News: सासाराम शहर के रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर एक अजीबो-गरीब नज़ारा देखने को मिला, जब चार बच्चों के पिता और तीन बच्चों की मां कोर्ट मैरिज करने पहुंचे. मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड का है, जहां परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया.

क्या है पूरा विवाद?

जानकारी के मुताबिक, शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा गांव निवासी दयाशंकर राम अपनी पुत्री की शादी डालमियानगर थाना क्षेत्र की धर्मशिला देवी की पुत्री से तय कर चुके थे. इसी दौरान दयाशंकर राम और धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई.

दोनों शादी करने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे

दोनों ने तय किया कि वे शादी करेंगे और इसी उद्देश्य से रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी दयाशंकर राम के परिजनों और धर्मशिला देवी के पति सुनील राम को हुई, वे रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

गुस्साए परिजनों ने की पिटाई

इसके बाद गुस्साए परिजनों ने दोनों की चप्पलों और जूतों से पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक मामला सड़क पर तमाशा बन चुका था. दयाशंकर राम के चार बच्चे हैं, जबकि धर्मशिला देवी तीन बच्चों की मां हैं. बावजूद इसके, दोनों अपने फैसले पर अड़े रहे. धर्मशिला देवी ने साफ कहा कि वह दयाशंकर राम से ही शादी करेंगी.

पुलिस जांच में जुटी

इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है, जहां लोग रिश्तों की मर्यादा तोड़कर हुए इस प्रेम प्रसंग को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

(डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version