Sasaram news. रिजल्ट के बाद से गायब हुआ आशुतोष

Sasaram news. 25 मार्च को इंटर का रिजल्ट आने से दो घंटे पहले घर से निकला 19 वर्षीय आशुतोष कुमार घर नहीं लौटा है. उसने सेकेंड डिविजन से इंटर की परीक्षा पास की है.

By JITENDRA KUMAR | March 31, 2025 8:24 PM
feature

सासाराम कार्यालय. 25 मार्च को इंटर का रिजल्ट आने से दो घंटे पहले घर से निकला 19 वर्षीय आशुतोष कुमार घर नहीं लौटा है. उसने सेकेंड डिविजन से इंटर की परीक्षा पास की है. पर, न जाने उसके मन में क्या आया कि उस दिन के बाद से अब तक घर नहीं लौटा है. ये बातें कहते हुए मूल रूप से जमशेदपुर की जुगसलाई मुहल्ला निवासी और वर्तमान में सासाराम शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में रहनेवाली पेशे से शिक्षिका मंजू कुमारी की आंखें भर आयीं. उन्होंने कहा कि यह भी कोई बात हुई. पढ़ाई की परीक्षा दूसरी-तीसरी बार अच्छे अंकों से पास की जा सकती है. लेकिन, जीवन की परीक्षा बहुत कठिन होती है. जो अगर एक बार खराब हो जाये, तो फिर दाग लग जाता है. उन्होंने बताया कि आशुतोष नि:संदेह पढ़ने में होशियार है. मैंने कभी उस पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं दिया. न जाने उसके मन में क्या आया कि वह घर से निकल पड़ा है. छह दिनों से कोई संदेश भी नहीं आ रहा है. मन बैठा जा रहा है. उसके साथ कोई अनहोनी न हो गया हो. उन्होंने बताया कि नगर थाना सासाराम को आशुतोष के लापता होने की सूचना दी गयी है. कई जगहों पर 8871799270/87891 39968 फोन नंबर भी दिया गया है. पर, अब तक कहीं से उसकी कोई सूचना नहीं मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version