बिक्रमगंज. थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह गांव में रविवार को शराब की गुप्त सूचना पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दलित मुहल्ले में पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पहले घेर लिया, फिर प्रहार किया. इसमें उत्पाद की टीम की गाड़ी का शीशा टूट गया. खुद को घिरा देख पुलिसकर्मी दौड़कर अपनी गाड़ी में छिप गये और स्थानीय पुलिस से मदद मांगी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर उत्पाद विभाग की पुलिस को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि एक्साइज पुलिस हरेश राम (पिता राधा किशुन राम) के घर में घुस गयी थी. इससे इलाके में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने विरोध करते हुए पुलिस को खदेड़ दिया. जब पुलिसकर्मी भागकर गाड़ी में बैठ गये और शीशे चढ़ा लिये, तो भीड़ ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इससे गाड़ी का शीशा टूट गया. करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. इस बीच, थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और न सिर्फ एक्साइज पुलिस को सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि भीड़ को शांत करा माहौल को नियंत्रित किया. मामला शांत होने पर लोगों ने बताया कि हरेश के परिवार का शराब संबंधी मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है, बल्कि हंगामा कर रहे लोगों को हरेश समझा-बुझा कर शांत भी करता नजर आया. अब देखना यह है कि इस घटना को एक्साइज विभाग की टीम और थाने की पुलिस किस रूप में देखती है. इस संबंध में उत्पाद आयुक्त तारिक महमूद ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. इसकी जानकारी बिक्रमगंज उत्पाद निरीक्षक से ली जा रही है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें