Sasaram News : सोने के गहने समेत तीन लाख नकद रुपये की चोरी

Sasaram News : मंगर टोले के एक घर से हुई चोरी

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 4:35 PM
an image

अकोढ़ीगोला.

चांदी पंचायत के मंगरटोला गांव के एक घर से तीन लाख रुपये नकदी समेत सोने के गहनों की चोरी कर ली गयी. गृहस्वामी बरूण कुमार सिंह ने थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि प्लेट बनाने का एक प्लांट है. रात में करीब आठ बजे घर से खाना खाकर प्लांट पर चला गया. घर में मां और पिताजी व भगिनी सो रही थी. इसी दौरान चोर बाहरी दीवार के सहारे छत पर चढ़ गये. घर में घुसकर अलमीरा के ताला तोड़कर तीन लाख रुपये निकाल लिया. यह पतल के तगादे के रुपये थे. वहीं, चोरी ने बक्सा तोड़कर अटैची निकाल लिया. इसमें पत्नी के सोने का झुमका, भगनी की बाली व एक मोबाइल था. यह जानकारी सुबह छह बजे मां को जागने के बाद मिली. घर का सामान बिखरा देखकर मुझे फोन कर जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चोरी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version