Sasaram news. तालाब-पोखर होंगे अतिक्रमणमुक्त

Sasaram news. प्रभारी डीएम सह डीडीसी विजय कुमार पांडेय गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ करगहर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां सभागार भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By JITENDRA KUMAR | March 26, 2025 8:36 PM
feature

करगहर. प्रभारी डीएम सह डीडीसी विजय कुमार पांडेय गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ करगहर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां सभागार भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में करगहर एवं कोचस प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बैठक की, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा. जनसंवाद कार्यक्रम में पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, बीडीसी एवं जिला परिषद सदस्य, मौजूद रहे. जनप्रतिनिधियों ने पंचायतों में तालाब, पोखर, आहर, पइन इत्यादि के अतिक्रमण के सवाल को रखा. उन्होंने कहा कि इससे गांवों में भूजल स्तर नीचे जा रहा है. इससे पेयजल की समस्या बढ़ रही है. साथ ही जल निकासी में भी समस्या आ रही है. इस पर प्रभारी डीएम ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि अतिक्रमण किये गये जलाशयों को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. जनप्रतिनिधियों ने गांवों में श्मशान घाटों की घेराबंदी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया, डीएम ने जल्द इस दिशा में कार्रवाई की बात कही. करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की नियुक्ति ना होने को जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही अल्ट्रासाउंड सिस्टम के बंद होने की बात रखी. इन दोनों को ले जल्द कार्रवाई की बात कही गयी. प्रखंड परिसर में शौचालय की गंदगी की बात भी रखी गयी, जिसे लेकर तत्काल कार्रवाई को कहा गया. करगहर बाजार से बाहर बस पड़ाव के निर्माण एवं सब्जी मंडी के निर्माण की बात भी जनप्रतिनिधियों ने रखी, जिसे जल्द कार्यान्वित करने की बात कही गयी. प्रखंड में सिढी ओपी थाना खोलने की भी मांग हुई. इस पर उन्होंने कहा कि सिढी प्रखंड में सिढी ओपी खोलने के अलावा एक ओपी का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेज दिया गया है. जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रभारी डीएम ने करगहर स्थित जगजीवन स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य जल्द पूरा कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य जिला प्रशासन की प्राथमिकता सूची में है. प्रभारी डीएम ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्डों में नल जल की व्यवस्था को दुरुस्त कराने, खराब पड़े चापाकलों का मरम्मत कराने के अलावे जिन जगहों पर नये चापाकलों की आवश्यकता है, वहां जिला परिषद के मद से चापाकल लगवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की देखरेख और साफ-सफाई के लिए उसको जीविका को सुपुर्द किया जायेगा. इसके बाद प्रभारी डीएम द्वारा कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. विभागों के स्टॉलों पर 167 लोगों ने अपनी समस्याओं को पंजीकृत कराया. डीएम ने बताया कि स्टॉलों से प्राप्त आवेदनों का 60 दिनों के अंदर निष्पादन किया जायेगा. इससे पहले प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर सदर एसडीएम आशुतोष रंजन,डीईओ मदन राय,डीडीएलआर मनीष कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर मनीष कुमार बीडीओ अजित कुमार, सीओ अजित कुमार, एमओ श्रीराम मिश्रा, पीओ मनरेगा दीप्तेश कुमार, सीडीपीओ रूबी कुमारी सहित सभी पंचायतों के मुखिया,बीडीसी,सरपंच और वार्ड सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version