इंद्रपुरी. रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार की देखरेख में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी वन कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में फिटकाॅप अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान पिछले एक सप्ताह से चलाया जा रहा है. यह अभियान इस संकल्प के साथ चलाया जा रहा है.कि डेहरी अनुमंडल के सभी पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें. आम जनता की सेवा में तत्परता के साथ डटे रहे.यह कहना कि काम की अधिकता के कारण अक्सर पुलिसकर्मी अस्वस्थ व बेडौल कद काठी के हो जाते हैं.उसी को झूठा साबित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के तहत सुबह छह बजे से सभी पुलिसकर्मी डेहरी नगर व डेहरी अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग रूट पर मॉर्निंग वॉक करते हैं. दूसरे शब्दों में इसे रोहतास पुलिस की स्वास्थ्य व सुरक्षा की मुहिम कहीं जा सकती है. अभियान में स्कूल, कॉलेज के वैसे स्टूडेंट्स भी जुड़ रहे हैं.जो अपने बेहतर भविष्य की तैयारी की दौड़ में है. इस क्रम में पैदल चलना, पीटी करना ,योगासन, प्रणायाम भी कराये जाते हैं. इसको लेकर बिहार दिवस पर शनिवार की सुबह करीब छह बजे पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डेहरी अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी पुलिस केंद्र से पैदल मार्च करते हुए भैसहां, डिलियां, भटौली ,भड़कुड़ियां होते हुए गौडैला पहाड़ी स्थित तिलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन किये. इस दौरान ग्रामीणों से अपील किया गया. कि सभी स्वस्थ रहें. सुरक्षित रहें .पुलिस कर्मी भी आपके परिवार है.सम्मान दें. सामान पायें. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गौडैला पहाड़ी स्थित मंदिर के आसपास फैले कूड़े कचरे को देखकर उपस्थित ग्रामीणों से साफ सफाई रखने का आग्रह किया. साथ ही आश्वासन दिये. कि अगली बार मंदिर परिसर की साफ-सफाई रखने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर से सफाई अभियान चलाया जायेगा. वहीं पुलिस अधीक्षक ने पहाड़ी के नीचे पुलिस मुहिम में शामिल नारी शक्ति के प्रतिक छात्राओं से जज्बा बनाये रखने व समाज में अपनी मजबूती से भागीदारी रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि यह मुहिम पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य व अपने खुद के लिए चलाया जा रहा है. ताकि हर पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से इतने स्वस्थ हो जाये. कि विधि व्यवस्था संबंधित किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहें. समाज की रक्षा सुरक्षा करते रहे. मौके पर डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश गोसाई, डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार, रजनीश कुमार ,विश्वजीत, नंदलाल ,चंद्रहास कुमार, मनीष कुमार, एएसआई संजीत कुमार, अंजनी कुमार, सत्येंद्र कुमार मांझी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें