सासाराम कार्यालय. डेहरी अनुमंडल कार्यालय के समीप एक ताईद की दुकान से 54 डिसमिल जमीन के करीब 1.54 करोड़ रुपये के फर्जी डीड के साथ कई फर्जी डीड और स्टांप बुधवार को बरामद किया गया. एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में रजिस्ट्रार, सीओ व एसआइ ने छापेमारी की. इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि फर्जी स्टांप और डीड की शिकायत मिलने पर कार्यालय कैंपस के बाहर ताईद बनारसी नाथ मिश्र की दुकान में जांच की गयी. इस दौरान दुकान से चार-पांच की संख्या में फर्जी डीड, फर्जी स्टांप बरामद किया गया. इस कार्रवाई में दुकान से लैपटॉप, प्रिंटर आदि जब्त कर लिये गये हैं. ताईद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता मनीषा दूबे ने फर्जी डीड की शिकायत एसडीएम से की थी. उनकी शिकायत पर उक्त कार्रवाई हुई है. राज तब खुला, जब अधिवक्ता की शिकायत पर रजिस्ट्रार ने डीड की जांच की. इस दौरान पाया गया कि भेड़िया गांव निवासी स्व. संजय सिंह की पत्नी मरछिया देवी (जिनकी मृत्यु 22 फरवरी 2025 को हो चुकी है) ने अपनी 54 डिसमिल जमीन का कीमत 1.54 करोड़ रुपये दर्शाते हुए डीड 21 फरवरी 2025 को अपने बेटों के नाम कर दिया था. इस डीड की जांच में रजिस्ट्रार का हस्ताक्षर फर्जी पाया गया है. इसके साथ ही रजिस्ट्री के लिए बुक किया स्लॉट भी फर्जी पाया गया. इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई. कार्रवाई में रजिस्ट्रार योगेश त्रिपाठी, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सीओ संजय मेहता और एसआइ अल्का सोनी आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें