Sasaram News : बाबा वीर चौहरमल जयंती को लेकर तैयारी शुरू

Sasaram News : समिति के लोगों ने बैठक कर बनायी रणनीति

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 4:41 PM
an image

डेहरी नगर. शहर के एनिकट स्थित बाबा चौहरमल धाम में बाबा वीर चौहरमल जयंती की भव्य तैयारी शुरू हो गयी है. दुसाध जागृति व सांस्कृतिक चेतना मंच के तत्वावधान में मंगलवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष संजय पासवान ने की. इसमें मंच के पदाधिकारी, सदस्य व समाज के गण्यमान्य लोग मौजूद थे. अध्यक्ष ने बताया कि बाबा वीर शिरोमणि चौहरमल की 712वीं जयंती चार अप्रैल को मनायी जायेगी. सुबह में पूजा समारोह तथा एक बजे दिन में प्रसाद वितरण व भंडारा होगा. उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि हमलोगों के पूर्वज बाबा वीर शिरोमणि चौहरमल की जयंती में भाग लें और आपने पूर्वजों के बारे में अपने समाज के लोगों तथा अपने बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी दे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version