Sasaram news. भगवा झंडों से पटा नोखा बाजार

Sasaram news. नगर पर्षद (नप) में हर्षोलास के साथ मनाये जानेवाले श्री रामनवमी महोत्सव सह शोभायात्रा को लेकर कमेटी द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है. साथ ही पूरे बाजार को भगवा झंडे से पाट दिया गया है.

By JITENDRA KUMAR | March 31, 2025 11:22 PM
feature

नोखा. नगर पर्षद (नप) में हर्षोलास के साथ मनाये जानेवाले श्री रामनवमी महोत्सव सह शोभायात्रा को लेकर कमेटी द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है. साथ ही पूरे बाजार को भगवा झंडे से पाट दिया गया है. स्टेशन रोड, महावीर मंदिर के प्रांगण में श्रीरामनवमी महोत्सव सह शोभायात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की रोजाना बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया. स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर से शुरू होकर शोभायात्रा बस स्टैंड, गोला रोड, मुख्य बाजार, थाना मोड़, हनुमानगढ़ी, केशरवानी मुहल्ला, दुर्गा चौक व गढ़सूर्य मंदिर होते हुए नहर डग शिव मंदिर पर संपन्न होगी. तैयारियां अंतिम दौर में चल रहीं. कमेटी तैयारी में जुटी है. गौरतलब है कि नोखा में वर्ष 2014 से रामनवमी की शोभायात्रा हजारों के हुजूम में निकाली जा रही है. रामनवमी शोभायात्रा कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पर्षद रविशंकर सिंह ने बताया कि शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा. अभिभावक कमेटी के पूर्व नगर अध्यक्ष बृज विहारी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम थे. उनकी मर्यादा किसी भी हालत में भंग नहीं की जायेगी. सात अप्रैल को राम जन्मोत्सव मनाने को लेकर कमेटी ने कमर कस ली है. अभिभावक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस शोभायात्रा में नोखा के अनेक मंदिर जैसे नोखा महावीर मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, पटेल नगर, राधास्वामी मंदिर, रामजानकी मंदिर व सूर्य मंदिर पूजा कमेटी के द्वारा एक से एक बढ़कर खूबसूरत झांकियां शोभायात्रा में शामिल की जायेंगी. इस मौके पर सभी मंदिर कमेटियों के अध्यक्ष व सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version