नासरीगंज. कच्छवा थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी विनय सिंह ने मारपीट व छिनतई के मामले में थाने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बिगत 28 मार्च को उठल लाल के दरवाजे से विनय सिंह अपने घर जा रहा था. तभी गांव के वीरेंद्र सिंह व उसका भाई दीपक कुमार गाली-गलौज करने लगे. मना किया, तो वीरेंद्र सिंह व उसके भाई ने मारपीट की. इससे छाती पर काफी गंभीर चोट आयी. मारपीट के क्रम में गले से वीरेंद्र सिंह ने सोने की चेन छीन ली. तब हो हल्ला सुनकर आसपास, तो लोग इकट्ठा होने लगे तो यह दोनों आदमी जान मारने की धमकी देते हुए चले गये. जब हमारे परिजन उसके घर जाकर उससे पूछे कि क्यों विनय सिंह के साथ मारपीट की. इस पर परिजन के साथ आरोपित गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद विनय सिंह थाने में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष मीतेश कुमार ने बताया कि विनय सिंह ने दो लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें