Sasaram news.पति से तंग आकर पत्नी ने की खुदकुशी

Sasaram news.कच्छवां थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में दहेज प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतका महिला की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के निवासी घुरउ राम की लगभग 25 वर्षीया पुत्री लीलावती कुमारी के रूप में हुई है.

By JITENDRA KUMAR | April 20, 2025 10:07 PM
an image

नासरीगंज. कच्छवां थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में दहेज प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतका महिला की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के निवासी घुरउ राम की लगभग 25 वर्षीया पुत्री लीलावती कुमारी के रूप में हुई है. मृतका लीलावती कुमारी की शादी वर्ष 2021 में कच्छवां थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के निवासी डिप्टी राम उर्फ भूलेटन राम के लगभग 27 वर्षीय पुत्र टुडू राम से हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पीएसआइ शालू कुमारी व एएसआइ धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वारदात की जानकारी मिलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. धीरे धीरे आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के पिता ने घटनास्थल पर पहुंच आरोपित पति के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मृतका के पिता ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा हैं कि जब से मेरी पुत्री की शादी हुई है, तब से मेरा दामाद दहेज में सोने की चेन की मांग करता रहता था. दहेज में सोने की चेन नही मिलने पर मेरे पुत्री को मेरा दामाद हमेशा मारता-पीटता था. इससे परेशान होकर मेरी पुत्री ने यह कदम उठाया है. मृतका के मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों से गुहार लगाया. अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के द्वारा थाने में आरोपित दामाद के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं. पुलिस आरोपी पति के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. वही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version