Video: सासाराम में ट्रक से टक्कर के बाद धू-धू कर जला पिकअप, बाल-बाल बचे ड्राइवर-खलासी

Video: बिहार के सासाराम में खड़ी ट्रक में टक्कर मारने के बाद पिकअप पूरी तरह जल गया. पिकअप में आग लग गयी. ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह अपनी जान बचायी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 4, 2025 12:03 PM
an image

डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम: बिहार के सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के समीप जीटी रोड पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. टमाटर से लदी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में आग लग गई. टक्कर के बाद पिकअप में आग इतनी तेजी से फैला कि कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन धू-धू कर जलने लगा. घटना के समय स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. राहत की खबर यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ड्राइवर और खलासी समय रहते वाहन से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई.घटना के कारण कुछ समय के लिए जीटी रोड पर यातायात प्रभावित रहा, बाद में पुलिस की मदद से सामान्य कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि टक्कर कैसे हुई और वाहन चालक की लापरवाही तो नहीं थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version