डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम: बिहार के सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के समीप जीटी रोड पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. टमाटर से लदी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में आग लग गई. टक्कर के बाद पिकअप में आग इतनी तेजी से फैला कि कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन धू-धू कर जलने लगा. घटना के समय स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. राहत की खबर यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ड्राइवर और खलासी समय रहते वाहन से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई.घटना के कारण कुछ समय के लिए जीटी रोड पर यातायात प्रभावित रहा, बाद में पुलिस की मदद से सामान्य कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि टक्कर कैसे हुई और वाहन चालक की लापरवाही तो नहीं थी.
संबंधित खबर
और खबरें