बिक्रमगंज. 91 वीं बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में बिक्रमगंज के सत्यम ने 14 वर्ष आयु वर्ग के ट्राइथोलोन मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया. यह प्रतियोगिता 10 से 13 जुलाई तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में आयोजित है, जिसमें बिहार के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्राइथोलोन में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और किड्स जावेलिन थ्रो शामिल होते हैं. सत्यम ने चारों प्रतिस्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. सत्यम ने इससे पहले 29-30 जून को इंटर कॉलेज बिक्रमगंज में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर के लिए क्वालिफाई किया था. अब वह ईस्ट जोन और जूनियर नेशनल के लिए भी चयनित हो गया है. उसे एएफआई द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भी बुलाया जायेगा. विद्यालय की पीटीआई श्वेता सिंह और अनुपाल भौमिक ने भी सत्यम के जुनून और परिश्रम की सराहना की है. आने वाले समय में वह न सिर्फ राज्य बल्कि देश के लिए भी गौरव का कारण बने, यही सभी की कामना है.विद्यालय के उपनिदेशक अखिलेश कुमार ने सत्यम को विद्यालय का चमकता सितारा करार दिया. अनाथों को मिले सहारा अभियान से निकली रोशनी सत्यम की सफलता सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है. वह द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के उस विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसे विद्यालय के उपनिदेशक अखिलेश कुमार ने चलाया है. अखिलेश कुमार द्वारा अनाथों को मिले सहारा नामक इस अभियान के तहत ऐसे अनाथ बच्चों को चयनित कर उन्हें आवासीय सुविधा, शिक्षा, भोजन व खेल सहित इंटर तक की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन द्वारा उठायी जाती है. वर्तमान में ऐसे 48 बच्चे विद्यालय में पढ़ाई और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. अखिलेश कुमार ने बताया कि सत्यम जैसे बच्चों में असीम संभावनाएं हैं. मैंने प्रण लिया है कि अब अनाथ बच्चों को सिर्फ सहारा ही नहीं, भविष्य भी मिलेगा. और सत्यम मेरे सपनों को साकार कर आज इस अभियान की पहली बड़ी उपलब्धि बनकर उभरा है.
संबंधित खबर
और खबरें