बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार डीआरडीए सभागार सासाराम में होगी दस्तावेज जांच
अनुपस्थित होने पर 18 जून को मिलेगा अंतिम अवसर
कार्यालय परिचारी / परिचारी (विशिष्ट) के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अब महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच चुकी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना ने 34 अभ्यर्थियों का चयन कर अनुशंसा की है. इन अभ्यर्थियों की संवीक्षा व प्रमाण पत्रों की जांच 16 जून 2025 को सुबह 11 बजे से डीआरडीए सभागार रोहतास सासाराम में की जायेगी. बता दें कि उच्च न्यायालय पटना के आदेश व सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार पूर्व में विज्ञापन संख्या 01/2012 के आलोक में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 15 सितंबर 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसके बाद 5 फरवरी 2025 को प्रमाण पत्रों की समीक्षा हुई और सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी. इसको लेकर डीएम ने कार्यालय आदेश जारी किया है, जिसमें अभ्यर्थियों सहित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
जरूरी कागजातों के साथ पहुंचें अभ्यर्थी
18 जून को मिलेगा एक और मौका
पत्र में कहा गया है कि यदि कोई अभ्यर्थी 16 जून को किसी वैध कारण से उपस्थित नहीं हो पाता है, तो वह 18 जून 2025 को जिला स्थापना शाखा रोहतास सासाराम में सभी वांछित कागजातों के साथ उपस्थित होकर संवीक्षा प्रक्रिया में भाग ले सकता है.जांच दल गठित, पूरी व्यवस्था तय
जिला प्रशासन ने दिए स्पष्ट निर्देश
डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को समय पर उपस्थित रहकर कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू