क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बजा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का डंका

Sasaram news. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल के 85 छात्रों के दलों में से 65 छात्रों ने पदक प्राप्त किये हैं. इनमें 20 छात्रों ने स्वर्ण, 23 छात्रों ने रजत तो 25 छात्रों ने कांस्य पदक प्राप्त किये.

By ANURAG SHARAN | May 6, 2025 5:27 PM
an image

13 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

फोटो-12-सम्मानित खिलाड़ी.

इन छात्रों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ है चयन

नाम गेम ऐज ग्रुप राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्थानअमित कुमार एथलेटिक्स अंडर-14 त्रिवेंद्रमधीरज कुमार एथलेटिक्स अंडर-17 त्रिवेंद्रमदिव्य प्रकाश एथलेटिक्स अंडर-17 त्रिवेंद्रमकृति कुमारी एथलेटिक्स अंडर-17 त्रिवेंद्रमअविनाश कुमार एथलेटिक्स अंडर-19 त्रिवेंद्रमअभिनव आनंद योग ट्रेडिशनल अंडर-14 हैदराबादआयुष राज योग ट्रेडिशनल अंडर-14 हैदराबादरिषभ योग आर्टिस्टक अंडर-14 हैदराबादविनायक तिवारी योग आर्टिस्टक अंडर-17 हैदराबादरवि कुमार योग ट्रेडिशनल अंडर-19 हैदराबादप्रद्युम्न तिवारी ताइक्वांडो अंडर-14 बेंगलुरुबॉबी राज ताइक्वांडो अंडर-17 बेंगलुरुयुवराज क्रिकेट अंडर-17 अहमदाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version