छात्रों ने अपनी यात्रा, दोस्ती, संघर्ष व सफलता की यादें कीं साझा

Sasaram news. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में रविवार को भव्य विदाई समारोह अनुस्मरण का आयोजन हुआ. कार्यक्रम एमबीए, बीबीए और बीबीए (रूरल मैनेजमेंट) के स्नातक छात्रों के सम्मान में विश्वविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ.

By ANURAG SHARAN | June 2, 2025 5:16 PM
feature

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण ने समारोह को बनाया यादगार फोटो-4- अतिथियों के साथ मिस्टर व मिस फेयरवेल व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में रविवार को भव्य विदाई समारोह अनुस्मरण का आयोजन हुआ. कार्यक्रम एमबीए, बीबीए और बीबीए (रूरल मैनेजमेंट) के स्नातक छात्रों के सम्मान में विश्वविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ. समारोह में छात्रों की उपलब्धियों को याद करते हुए भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सचिव गोविंद नारायण सिंह, अकादमिक निदेशक सुदीप कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो कुमार आलोक प्रताप, डीन प्रो विवेक शर्मा सहित संकाय के शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं. वक्ताओं ने छात्रों के परिश्रम, लचीलापन व विश्वविद्यालय में उनके योगदान की सराहना की. साथ ही उनसे मूल्यों को कायम रखते हुए अपने क्षेत्र में प्रभाव छोड़ने की अपील की. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों के भावुक भाषण रहे. उन्होंने अपनी यात्रा, दोस्ती, संघर्ष और सफलता की यादें साझा कीं. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण ने समारोह को यादगार बना दिया. संकाय सदस्यों ने छात्रों को भविष्य के नेतृत्वकर्ता बताते हुए उन्हें विश्वविद्यालय की गरिमा को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी. छात्रों को मिस्टर टैलेंटेड, मिस टैलेंटेड, एक्टिव बॉय, एक्टिव गर्ल, मिस्टर कॉन्फिडेंट और मिस कॉन्फिडेंट के खिताबों से सम्मानित किया गया. वहीं मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल के रूप में एमबीए से मंजीत कुमार व अनामिका कुमारी, बीबीए से रिशु कुमार व शीतल, तथा बीबीए (रूरल मैनेजमेंट) से विवेक कुमार व राजलक्ष्मी को चुना गया. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने नम आंखों से विदाई ली. शिक्षकों, छात्रों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के सहयोग से समारोह सफल रहा. यह आयोजन न सिर्फ एक अकादमिक यात्रा का समापन था, बल्कि उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत का संकेत भी रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version