सासाराम के श्वेतांशु ने देश की राजधानी में दिखाया सेवा का जज्बा, 26वें रक्तदान से बचायी जिंदगी

सासाराम निवासी कुमार श्वेतांशु, हिंदू जागरण मंच सासाराम के युवा जिलाध्यक्ष व जिला संयोजक ने देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मानवता का परचम लहराया है.

By ANURAG SHARAN | July 22, 2025 3:43 PM
an image

सासाराम ग्रामीण. समाजसेवा को जीवन का उद्देश्य मानने वाले सासाराम निवासी कुमार श्वेतांशु, हिंदू जागरण मंच सासाराम के युवा जिलाध्यक्ष व जिला संयोजक ने देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मानवता का परचम लहराया है. उन्होंने दिल्ली के आइएलबीएस हॉस्पिटल में लाइव प्लेटलेट्स डोनेट कर एक गंभीर रोगी को जीवनदान दिया. यह श्वेतांशु का 26वां रक्तदान था, जो उन्होंने समस्तीपुर (बिहार) की मरीज मंजू देवी के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ सौरभ मौर्य (217 बार रक्तदान) की मौजूदगी और मार्गदर्शन में किया. इस सेवा ने न सिर्फ मरीज को राहत दी, बल्कि युवाओं को भी यह सिखाया कि रक्त बहाने का सही कारण सेवा है, जीवन बचाना है. हिंदू जागरण मंच, जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक सक्रिय अनुषांगिक संगठन है, समाज में राष्ट्रभक्ति, सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना को जाग्रत करने में अग्रणी है. श्वेतांशु इसी भावभूमि पर आगे बढ़ते हुए समाज के लिए दिन-रात समर्पित हैं. कोरोना महामारी से लेकर आम दिनों तक श्वेतांशु ने हर जरूरतमंद के लिए अपना समय, ऊर्जा और संवेदनाएं समर्पित की हैं. रक्तदान के क्षेत्र में उनके अद्भुत योगदान को कई संस्थानों द्वारा सम्मानित व सराहा भी गया है. इस पुनीत व प्रशंसनीय कार्य के लिए श्वेतांशु को फजलगंज स्थित श्री संकट मोचन मंदिर के मुख्य पुजारी जनार्दन दुबे व हिंदू जागरण मंच बिहार के प्रदेश सह संयोजक अमन सिंह उर्फ चंदन सिंह, आरएसएस के क्षितिज सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंकित पांडेय, सौरभ कुमार, पुनीत पांडेय, रुद्रांश पांडेय आदि ने खूब सराहना की व भविष्य में श्वेतांशु लोगों की ऐसे ही मदद करते रहे इसके लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version