रील बनाने में बिक्रमगंज की एसआइ व होमगार्ड जवान सस्पेंड

वर्दी के साथ रील वायरल होने पर बिक्रमगंज थाना की एसआइ व होमगार्ड पर एसपी ने की कार्रवाई

By ANURAG SHARAN | July 4, 2025 7:22 PM
feature

वर्दी के साथ रील वायरल होने पर बिक्रमगंज थाना की एसआइ व होमगार्ड पर एसपी ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सब-इंस्पेक्टर और होमगार्ड जवान सोनू कुमार को वर्दी में रील बनाना महंगा पड़ा गया. उनका रील वायरल होने पर एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है. इसी पुष्टि करते हुए एसपी रौशन कुमार ने कहा कि वर्दी में रील बनाने के कारण दोनों को सस्पेंड किया गया है़ बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि थाना को अब तक किसी के निलंबन की लिखित सूचना नहीं मिली है. लेकिन, अगर एसपी साहब का आदेश है, तो इसमें कुछ कहने को नहीं बचता है. इधर, सुबह से ही दोनों पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल होने लगा था. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पर, यह सही है कि वीडियो बनाने में ही दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. अब आलम यह है कि कई ऐसे भी पुलिसकर्मी नजर आये, जो अपना फोटो भी मोबाइल से डिलिट करने लगे हैं. कहीं गलती से परिवार के लोग इसे वायरल ना कर दें. लोगों ने कहा कि वर्दी की गरिमा होती है. नाचने-गाने के लिए वर्दी नहीं बनी है. इसका कड़क रोल होता है, ना की रील बनता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version