Sasaram News : पांच लाख रुपये के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ डेहरी व सीआइबी गया ने 25 करीब गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया़

By PRABHANJAY KUMAR | August 2, 2025 9:22 PM
an image

इंद्रपुरी/डेहरी़ आरपीएफ डेहरी व सीआइबी गया ने 25 करीब गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया़ आरपीएफ पोस्ट डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने बताया शुक्रवार को अपराध नियंत्रण व यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर गश्त आपराधिक गतिविधि निगरानी के क्रम में संजय प्रसाद, उम्र 58 वर्ष, पिता स्व हीरा लाल साह, निवासी नटवार रोड बिक्रमगंज रजिस्ट्री कार्यालय के पास वार्ड-24 के एक व्यक्ति को 25 किलो 080 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 5,00,000 (पांच लाख रुपये) के साथ विधिक कार्यवाही करते हुए अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर पकड़ा गया. मौके की समस्त कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त गांजा व गिरफ्तारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना सोन नगर को सुपुर्द किया गया. मौके पर उप निरीक्षक मनोज कुमार, शिवराज शाह, आरक्षी सर्वोदय पासवान, आरक्षी उमेश कुमार सिंह व अपराध आसूचना शाखा रेलवे सुरक्षा बल गया के निरीक्षक चंदन कुमार व आरक्षी दीपक कुमार ओझा मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version