Sasaram News : एक किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ डेहरी व एनसीबी टीम पटना ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By PRABHANJAY KUMAR | July 10, 2025 9:32 PM
an image

इंद्रपुरी /डेहरी. आरपीएफ डेहरी व एनसीबी टीम पटना ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ पोस्ट डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि नौ जुलाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12817 अप (झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) के कोच संख्या बी थ्री बर्थ संख्या 39 पर यात्रा कर रहे यात्री भरी मात्रा में अफीम ले जाया जा रहा है. सूचना पर उक्त गाड़ी के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर आने के बाद अधिकारी व स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. उक्त गाड़ी के कोच संख्या बी थ्री वर्थ संख्या 39 पर यात्रा कर रहे यात्री जिला शाहदरा, थाना शाहदरा, मुजफ्फराबाद मकान संख्या 104 शाहदरा दिल्ली 110032 निवासी मनौवर हुसैन के 44 वर्षीय पुत्र अफसर हुसैन को एक किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया. उसका अनुमानित कीमत करीब 100000 रुपये है. उसे उक्त गाड़ी से सही सलामत उतार कर विधिक कार्रवाई करते हुए बरामद अफीम के साथ मौके पर समस्त कागजी कार्यवाही करते हुए बरामद अफीम को जब्त किया गया. अवैध अफीम व इसके अपराध में संलिप्त अफीम तस्कर अफसर हुसैन के विरुद्ध उप निरीक्षक मणि भूषण कुमार एनसीबी टीम पटना द्वारा दिये गये शिकायत पत्र के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के उचित धारा में कांड पंजीकृत करते हुए अन्य सभी उचित कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जब्त अफीम व गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय प्रिंसिपल एनडीपीएस सेशन कोर्ट औरंगाबाद के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए ले जाया गया. इस कार्रवाई में आरपीएफ डेहरी के उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी अजीत कुमार, आरक्षी आलोक कुमार सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version