खैरहा में आयोजित शिविर में दुलारों देवी ने बतायी अपनी पीड़ा अन्य महिलाओं ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को रखा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी फोटो-11- शिविर में अपनी समस्या से अवगत कराते लोग. प्रतिनिधि, डेहरी नगर प्रखंड क्षेत्र की छह पंचायतों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) टोले में विशेष विकास शिविर बुधवार को आयोजित हुआ. दहाउर पंचायत के पंचायत के खैरहा गांव बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में आयोजित शिविर के नोडल पदाधिकारी के रूप में तैनात पदाधिकारी बीपीएम विपुल कुमार पांडेय ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ के बारे में बताया. वहीं, शिविर में महिलाओं ने शिकायतों का अंबार लगा दिया. नोडल पदाधिकारी ने लोगों से अपनी शिकायतें लिखित में देने का आग्रह किया. दुलारो देवी ने कहा कि साथे वाला के आवास मिल गईल, हमनी के नाम कट गईल, टुअर एगो लईका बा. नगीना देवी ने कहा कि शौचालय बनल तीन साल हो गईल, पैसा नईखे मिलल. राज मुनि ने कहा कि आधा रोड बनाकर भाग गईलनजा दरवाजा भीरी कीचड़ भईल बा. कस्तूरबा कुंवर ने कहा कि मालिक के मृत्यु प्रमाणपत्र बनावे के ब्लॉक में आवेदन दो महीना से दिहल बा, गईला पर कहते बाडन जा कि कहीं रखा गईल बा. वहीं, वार्ड नंबर नौ में लगभग नल जल योजना से लगी टंकी की लगभग सात सालों से टूटे होने की शिकायत लोगों ने की. टंकी टूटने के कारण पानी रुक नहीं पा रहा है. विशेष विकास शिविर में अंचल के राजस्वकर्मी नवीन कुमार ने भूमिहीनों को मिलने वाली जमीन की जानकारी दी. जमीन सर्वे से आये आरिफ ने बताया कि जमीन संबंधित 31 मार्च तक अंतिम तिथि था कागजात जमा करने का, लेकिन अभी तक पोर्टल खुला है. ऑफलाइन ऑनलाइन कागजात जमा कर सकते हैं. जिन लोगों ने नहीं कराया है, करा लें. जिन लोगों ने बंटवारा कर कागजात जमा किया है. मनरेगा से आये पंचायत रोजगार सेवक राजन कुमार राय ने जॉब कार्ड, बकरी शेड, पशु, सूअर पालन शेड, सोखता, पौधारोपण आदि योजना की जानकारी दी. पंचायत सचिव ने मृत्यु के दौरान कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक के परिजन को दाह संस्कार के लिए दी जाने वाली राशि के बारे में बताया. वहीं, बिजली विभाग से आये लवकुश ने पीएम सूर्य किरण योजना के बारे में जानकारी दी. नोडल पदाधिकारी ने जीविका की चल योजनाओं पर प्रकाश डाला. हालांकि, शिविर में कई विभागों के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित दिखे. विशेष विकास शिविर में मंच का संचालन अजीत कुमार ने किया. शिविर के दौरान इंद्र कुमार, अभिषेक कुमार को जन्म प्रमाण पत्र और सीता कुमार को मृत्यु प्रमाण पत्र का प्रति वितरण किया गया. मौके पर विकास मित्र कामेश्वर राम, किरण कुमारी, कश्मीरा कुमारी आदि एससी एसटी टोला से आए महिला पुरुष ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें