Sasaram News : नाबालिग चोर के साथ चोरी का सामान बरामद, एक फरार

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड तीन मछली मार्केट बाजार स्थित भारत इलेक्ट्रिक दुकान में हुई भीषण चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया.

By PRABHANJAY KUMAR | July 20, 2025 9:29 PM
an image

नासरीगंज. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड तीन मछली मार्केट बाजार स्थित भारत इलेक्ट्रिक दुकान में हुई भीषण चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गयी थी. उक्त फुटेज को पुलिस ने खंगाला, जिसमें दो चोर दुकान और मकान मालिक के घर के अंदर चोरी करते साफ देखे गये. उक्त फुटेज के आधार पर उसी वार्ड निवासी दो विधि विरुद्ध चोरों की शिनाख्त की गयी. इसमें एक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के सभी सामान बरामद कर लिए गये हैं. बाद में उक्त चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी गत रात्रि से प्रसारित होता रहा. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर उसी वार्ड निवासी शमी अख्तर का 14 वर्षीय पुत्र मो रमजान है. उसकी निशानदेही पर चुरायी गयी सभी सामग्री बरामद कर ली गयी है, जिसमें 14 पीस लोहे का एक फुट लंबा छड़, एक पीस स्टील का एक फिट का रड, दो पीस स्टील का दो फुट लंबा पाइप, एक पीस रूम हीटर का तार, दो पीस स्टील का तीन फीट का पाइप और स्टील का छोटा बड़ा तीन पीस का पाइप आदि अन्य चोरी की सामग्री बरामद किये गये हैं, जिसकी जब्ती सूची बना ली गयी है. उक्त घटना में शामिल उसका एक और साथी उसी वार्ड निवासी मो इलियास का 15 वर्षीय पुत्र मो शमसुल्लाह फरार हो गया है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गहन छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों उस दुकान के आस पास रहने वाले बालक हैं, जो उस दुकान में कोई छोटे छोटे काम करने को ले आया जाया करते थे. उसी क्रम में दोनों ने चोरी करने की योजना बनायी और चुराये गये सामान को बेचने कर पैसा उगाही की इनकी योजना थी, जिसे पुलिस ने अपने प्रयास से खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार एक विधि विरुद्ध बालक को जुमीनाइल कोर्ट, सुधार गृह भेज दिया गया है. उक्त उद्भेदन में एसआइ सुबोध कुमार, शबनम कुमारी, अंजय कुमार, वैद्यनाथ कुमार, सुनील कुमार, भूषण पासवान, एएसआइ विनोद कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version