कैमूर से चोरी हुआ पिकअप चेनारी में कबाड़ी की दुकान से बरामद

कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के डगरी गांव के समीप एक गैरज से एक जुलाई को चोरी पिकअप को चेनारी थाने की पुलिस ने बरामद किया है

By ANURAG SHARAN | July 10, 2025 3:40 PM
feature

चेनारी. वाहन चोरी की आये दिन घट रही घटनाओं से पुलिस परेशान है. वाहन चोरों का आतंक से शहर के कोई स्थान सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के डगरी गांव के समीप एक गैरज से एक जुलाई को चोरी पिकअप को चेनारी थाने की पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, तीन लोग को हिरासत में भी लिया गया है. इस संबंध में पिकअप के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि मेरा पिकअप एक जुलाई को गैरेज से चोरी कर ली थी. हम सभी परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदार व अन्य जगहों पर पिकअप का पता कर रहे थे, लेकिन पिकअप नहीं मिला. इसी दौरान मंगलवार को मैं अपने रिश्तेदार के यहां चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर जा रहा था, इसी दौरान तेलरी बाजार से पहले एक कबाड़ी की दुकान पर एक पिकअप कबाड़ हालत में काटते हुए देखा. मैं वहां जाकर नजदीक से देखा, तो वह पिकअप मेरा था. मैं वहां कुछ नहीं बोला, तुरंत आकर इसकी जानकारी चेनारी थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चेनारी थाने ले आयी, वहीं तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पिकअप मालिक दीपक कुमार द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कबड्डी की दुकान की बगल से जब्त किया है. वहीं, कुदरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी कामता प्रसाद के पुत्र नरेंद्र कुमार, सबार के स्वर्गीय प्रेमचंद शर्मा के पुत्र सुरेंद्र शर्मा और तेलारी निवासी लखन सेठ के पुत्र विक्की कुमार हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहां से हिरासत में लिए गये चोरों को कुदरा थाने को सौंप दिया गया है. मामला कुदरा थाना का था. कबाड़ी की दुकान की आड़ में हो रहा अवैध धंधा जानकारी के अनुसार, तीनों हिरासत में लिए गये चोरों से पूछताछ कर रही है कि पिकअप कहां से और कैसे यहां तक पहुंचा है. इस सम्मिलित में कौन-कौन लोग शामिल हैं. बता दें कि चेनारी प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों कबाड़ी की दुकान में इस तरह के अवैध धंधे का कारोबार किया जाता है. पूर्व में भी कबाड़ी की दुकान से चोरी की सामान बरामद हुआ था. कबाड़ी दुकानों की जांच स्थानीय प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए, लेकिन स्थानीय प्रशासन कबाड़ी की जांच नहीं करती है. इससे कबाड़ी दुकानों की आड़ में चार पहिया वाहन, दो पहिए वाहन पुराने वाहन के नाम पर बेची और खरीदी जाती है. …वाहन मालिक की सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा पुलिस ने पूछताछ कर तीनों चोरों को कुदरा थाने को सौंपा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version