खेतों में जलने वाला डंठल बना किसानों की आमदनी का जरिया

Sasaram news. कुछ साल पहले तक गेहूं की कटाई के बाद खेतों में बचे डंठलों को किसान आग के हवाले कर दिया करते थे. इससे एक ओर जहां फसलें जलती थीं, वहीं दूसरी ओर वातावरण भी जहरीले धुएं से भर जाता था.

By ANURAG SHARAN | April 21, 2025 5:16 PM
an image

गुड न्यूज. जागरूकता, तकनीक और बाजार की मांग ने बदली तस्वीर

खेतों में डंठलों के जलाने से मिट्टी व पर्यावरण को होता था नुकसान

कुछ साल पहले तक गेहूं की कटाई के बाद खेतों में बचे डंठलों को किसान आग के हवाले कर दिया करते थे. इससे एक ओर जहां फसलें जलती थीं, वहीं दूसरी ओर वातावरण भी जहरीले धुएं से भर जाता था. लेकिन, अब वही डंठल किसानों के लिए कमाई का जरिया बन चुका है. संझौली प्रखंड के औराई गांव के किसान संजय सिंह कहते हैं कि पहले हम डंठल को बेकार समझते थे, लेकिन अब हर टाली भूसा दो हजार रुपये तक बिकता है. पिछले सीजन में मैंने करीब 15 टाली भूसा बेचा और इससे 30 हजार रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई. अब तो खुद व्यापारी गांव आकर भूसा खरीदते हैं.

एक पोषक चारा है गेहूं का भूसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version