विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान

16 अगस्त तक चलेगा अभियान, जिले के 15 हजार छात्र-छात्राओं को जोड़ने का लक्ष्य

By ANURAG SHARAN | July 29, 2025 4:40 PM
an image

16 अगस्त तक चलेगा अभियान, जिले के 15 हजार छात्र-छात्राओं को जोड़ने का लक्ष्य

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सासाराम नगर इकाई ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया. अभियान के तहत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्रों को संगठन की कार्यशैली, मूल उद्देश्य व प्रमुख गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया. छात्रों ने न केवल रुचि दिखायी, बल्कि काफी संख्या में मौके पर ही सदस्यता ग्रहण कर संगठन से जुड़ने का संकल्प लिया. अभियान में शामिल एबीवीपी के जिला संयोजक रौशन पांडेय ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जो आगामी 16 अगस्त तक चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत संगठन ने पूरे देश में जहां दो करोड़ छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है, वहीं जिले में करीब 15 हजार और सासाराम इकाई में करीब 05 हजार छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला संयोजक ने कहा कि यह सदस्यता अभियान मात्र एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण के महान उद्देश्य से जुड़ा प्रयास है. एबीवीपी छात्र जीवन के माध्यम से युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक उत्तरदायित्व और शैक्षिक जागरूकता का संचार करती है. जिले में एबीवीपी का लक्ष्य है कि प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान और गांव तक संगठन की वैचारिक पहुंच बनायी जाये. ताकि हर छात्र देश हित के लिए सोचने और कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ गैर शैक्षणिक और सामाजिक मुद्दों पर भी परिषद लगातार सक्रिय है. मौके पर विभाग संयोजक सूरज सिंह, विभाग संगठन मंत्री दिनेश कुमार, नगर विस्तारक श्रवण कुमार, तरंग केसरी, आशीष, आयुष समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version