अनदेखी. वर्ष 2018 से ठप है छात्र राजनीति, प्रतिनिधित्व के बिना छात्र बेहाल
फोटो-14- छात्र नेता व अन्य.
बी- रौशन पांडेय, छात्र नेता सह जिला संयोजक अभाविप सासाराम.
डी- बब्लू राज, छात्र नेता सह प्रभारी वीकेएसयू आरा व रोहतास एआइएसएफ बिहार.
विश्वविद्यालय की चुप्पी पर सवाल
छात्र-छात्राओं सुहानी, आरोही, रोमा, खुशी, निधि, हैप्पी, उज्ज्वल, परदेस, अनिष, कमल, शिवम, आदर्श, रोहित, आर्यन आदि का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार सिर्फ इतना कहता है कि समय आने पर चुनाव होंगे. लेकिन पिछले सात वर्षो में न कोई तारीख तय की गयी और न ही कोई अधिसूचना जारी हुई.छात्र संगठनों की चेतावनी
दबायी जा रही है छात्रों की आवाज
सूरज सिंह, छात्र नेता सह विभाग संयोजक अभाविप2. रोहतास जिले के सभी कॉलेजों में जल्द से जल्द स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू किया जाये, ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए यहां से बाहर न जाना पड़े. लेकिन इसको लेकर मांग या सवाल करने के लिए कोई मंच नहीं है, जहां हम अपनी बात रख सकें. विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कॉलेजों में छात्र हित की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है.
यमीन अहमद कबीरी, छात्र नेता सह जिला संयोजक एआइएसएफ.
बब्लू राज, प्रभारी वीकेएसयू आरा व रोहतास एआइएसएफ बिहार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू