सात साल से नहीं हुआ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव

Sasaram news. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) छात्र संघ चुनाव करीब सात साल से नहीं हुआ है. इसको लेकर छात्र संघों व छात्र नेताओं का गुस्सा लगातार उबाल मार रहा है. वर्ष 2018 के बाद से छात्र राजनीति पूरी तरह ठप पड़ी है.

By ANURAG SHARAN | May 16, 2025 6:05 PM
feature

अनदेखी. वर्ष 2018 से ठप है छात्र राजनीति, प्रतिनिधित्व के बिना छात्र बेहाल

फोटो-14- छात्र नेता व अन्य.

बी- रौशन पांडेय, छात्र नेता सह जिला संयोजक अभाविप सासाराम.

डी- बब्लू राज, छात्र नेता सह प्रभारी वीकेएसयू आरा व रोहतास एआइएसएफ बिहार.

विश्वविद्यालय की चुप्पी पर सवाल

छात्र-छात्राओं सुहानी, आरोही, रोमा, खुशी, निधि, हैप्पी, उज्ज्वल, परदेस, अनिष, कमल, शिवम, आदर्श, रोहित, आर्यन आदि का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार सिर्फ इतना कहता है कि समय आने पर चुनाव होंगे. लेकिन पिछले सात वर्षो में न कोई तारीख तय की गयी और न ही कोई अधिसूचना जारी हुई.

छात्र संगठनों की चेतावनी

दबायी जा रही है छात्रों की आवाज

सूरज सिंह, छात्र नेता सह विभाग संयोजक अभाविप2. रोहतास जिले के सभी कॉलेजों में जल्द से जल्द स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू किया जाये, ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए यहां से बाहर न जाना पड़े. लेकिन इसको लेकर मांग या सवाल करने के लिए कोई मंच नहीं है, जहां हम अपनी बात रख सकें. विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कॉलेजों में छात्र हित की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है.

यमीन अहमद कबीरी, छात्र नेता सह जिला संयोजक एआइएसएफ.

बब्लू राज, प्रभारी वीकेएसयू आरा व रोहतास एआइएसएफ बिहार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version