नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एबी अवेंजर्स, जूपिटर्स, डेक्कंस, टाइगर्स, सुपर जायंट्स और कैपिटल्स ने दर्ज की जीत

sasaram news.स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सत्र के नौवें दिन एबी क्रिकेट अकादमी मैदान पर कुल छह मुकाबले खेले गये.

By ANURAG SHARAN | June 11, 2025 7:12 PM
feature

सासाराम ऑफिस.

स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सत्र के नौवें दिन एबी क्रिकेट अकादमी मैदान पर कुल छह मुकाबले खेले गये. दर्शकों की भीड़ के बीच सभी मैचों में जबरदस्त रोमांच और खिलाड़ियों का जोश देखने को मिला. रोहित, शाश्वत और तेजस्वी जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने पूरे दिन को यादगार बना दिया. सभी छह मैचों में अलग-अलग टीमों ने जीत दर्ज की और टूर्नामेंट को और भी प्रतिस्पर्धात्मक बना दिया. मैच संचालन में विकास तिवारी, युवराज सिंह, बिट्टू पांडे और विजय कुमार अंपायर की भूमिका में रहे. स्कोरिंग का कार्य चंदन कुमार ने संभाला, जबकि उद्घोषक की भूमिका में आशीष और अभिनव ने दर्शकों को बांधे रखा.

पहला मुकाबला: एबी अवेंजर्स ने एबी सिक्सर्स को 9 विकेट्स से हराया

दूसरा मुकाबला: शाश्वत के अर्धशतक से एबी जूपिटर्स की आसान जीत

सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुये 116 रन बनाये. करण ने 34 और तृप्तांश ने 31 रन की उपयोगी पारी खेली. गेंदबाजी में आयुष ने दो विकेट्स झटके. जवाब में जूपिटर्स के सलामी बल्लेबाज शाश्वत ने 66 रन नाबाद की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 10.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया. श्रेयस ने 12 रन जोड़े. शाश्वत को मैन ऑफ द मैच, करण को गेम चेंजर, तृप्तांश को बेस्ट फील्डर और आयुष को बेस्ट इकॉनमी अवॉर्ड दिया गया.

तीसरा मुकाबला: एबी डेक्कन्स ने एबी राइजिंग स्टार्स को 30 रनों से हराया

चौथा मुकाबला: राज रौशन और कप्तान विकास के दम पर टाइगर्स की जीत

टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुये 146 रन बनाये. राज रौशन ने 62 और शाश्वत ने 29 रन की बेहतरीन पारी खेली. किंग्स की टीम 121 रन तक ही पहुंच पायी. युवराज ने 32 और सचिन ने 22 रन जोड़े. टाइगर्स की ओर से कप्तान विकास ने 3 विकेट्स लिये. अनुराग और विवेक को भी 2-2 विकेट्स मिले. मैन ऑफ द मैच राज रौशन रहे, जबकि विकास को गेम चेंजर, हिमांशु को बेस्ट फील्डर और विवेक को बेस्ट इकॉनमी का पुरस्कार मिला.

पांचवां मुकाबला: सुपर जायंट्स ने थंडर्स को 22 रन से हराया

छठा मुकाबला: तेजस्वी की तूफानी गेंदबाजी से कैपिटल्स की जीत

कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 121 रन बनाये. आदित्य ने 21, अनीश और नूतन ने 18-18 रन जोड़े. वॉरियर्स की टीम 72 रन पर सिमट गई. ऋषभ ने 24 रन बनाए लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. कैपिटल्स की ओर से तेजस्वी ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट्स लिए. प्रियांशु, विराट और सनातन को 2-2 विकेट्स मिले. तेजस्वी को मैन ऑफ द मैच, विराट को गेम चेंजर, विशाल को बेस्ट फील्डर और सनातन को बेस्ट इकॉनमी का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version