बरसात में पशुओं की करें समुचित देखभाल व प्रबंधन: पशु वैज्ञानिक,

SASARAM NEWS.बरसात का मौसम पशुओं के लिए कई तरह की बीमारी व समस्या लेकर आता है. इस मौसम में पशुपालकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. पशुओं को बारिश से बचाने के लिए, उनके रहने की जगह को सूखा व साफ रखना जरूरी है.

By ANURAG SHARAN | July 16, 2025 5:01 PM
feature

बरसात में पशुओं के लिए कई तरह की बीमारी होने का रहता है डर

प्रतिनिधि, संझौली

बरसात का मौसम पशुओं के लिए कई तरह की बीमारी व समस्या लेकर आता है. इस मौसम में पशुपालकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. पशुओं को बारिश से बचाने के लिए, उनके रहने की जगह को सूखा व साफ रखना जरूरी है. उक्त जानकारी देते हुए पशु वैज्ञानिक डॉ. आलोक भारती ने दी. उन्होंने कहा कि पशुशाला में छत से बारिश का पानी टपकनी नहीं चाहिए, साथ ही फर्श पर फिसलन नहीं होनी चाहिए.

कैसे रखे पशुओं को सुरक्षित

पशु वैज्ञानिक बताते हैं कि पशुओं के शरीर को गीला होने से बचाना चाहिए, क्योंकि इससे सर्दी, खांसी व गलघोंटू जैसी बीमारी होने आशंका बनी रहती है. नियमित रूप से उनके शरीर की सफाई करें, साथ ही सूखा चारा दें. इस मौसम में चारे में फफूंद लगने की संभावना ज्यादा होती है, जिससे पाचन संबंधी समस्या की डर बना रहता हैं. पशुपालक पेयजल की सफाई पर विशेष ध्यान दें, दूषित पानी पिलाने से कई संक्रामक रोग फैल आशंका बनी रहती हैं.

कैसे करे रोग से बचाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version