कक्षा में छात्रों के पढ़ाने के दौरान हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत

Sasaram news. प्रखंड क्षेत्र के मौना स्थित उर्दू मध्य विद्यालय मौना में पदस्थापित शिक्षक शकील अहमद की रविवार की सुबह वर्ग कक्ष में बच्चों को पढ़ाने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी.

By ANURAG SHARAN | June 1, 2025 5:36 PM
an image

प्रखंड क्षेत्र के मौना स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में हुई घटना प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र के मौना स्थित उर्दू मध्य विद्यालय मौना में पदस्थापित शिक्षक शकील अहमद की रविवार की सुबह वर्ग कक्ष में बच्चों को पढ़ाने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी. वह 45 वर्ष के थे. इस घटना से विद्यालय में मातम पसर गया. छात्रों का कहना है कि शिक्षक वर्ग कक्ष में पढ़ा रहे थे. पढ़ाने के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़े. इससे पहले कि छात्र और स्कूल के शिक्षक कुछ समझ और कुछ कर पाते, उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर से पूरा स्कूल परिसर शोक में डूब गया. शिक्षक के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों व शिक्षकों में कोहराम मच गया. मृत शिक्षक को तीन पुत्र एवं छह बेटियां हैं. इनमें तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. उनकी मौत से पुत्र और पुत्रियों के ऊपर से पिता छाया उठ गया. उनकी मौत पर बीइओ अरविंद कुमार, एचएम उमत रसूल, मो कामरान, मो गुफरान, अब्दुल अहद, फिरोज आलम, सालेहा खातून, विनोद कुमार सिंह, तहसीन बानो, तबस्सुम आरा, अब्दुल मजीद, बिंदु प्रसाद, रविशंकर प्रसाद, रुकैया जिन्नत, अरविंद कुमार सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version