सासाराम ऑफिस. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाने वाली सक्षमता परीक्षा 2025 (तृतीय) की तिथि घोषित कर दी गयी है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित पद्धति (सीबीटी) से 23 से 25 जुलाई तक दो पालियों में होगी. इस परीक्षा में जिले के कई शिक्षक अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र अलग से जारी की जाने वाली विज्ञप्ति के माध्यम से डाउनलोड करने की सूचना दी जायेगी. बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम-4 (यथा संशोधित) के तहत इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, सक्षमता परीक्षा 2025 के चतुर्थ और पंचम सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी. विस्तृत सूचना जल्द ही समिति की वेबसाइट और विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की जायेगी. वहीं, जिन शिक्षक अभ्यर्थियों ने तृतीय सत्र की परीक्षा में भाग लिया था और अनुत्तीर्ण हो गये थे, उन्हें चतुर्थ व पंचम सत्र के लिए पुनः आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे अभ्यर्थियों को केवल परीक्षा शुल्क जमा करने पर अवसर दिया जायेगा. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना को भी सूचित किया है, ताकि परीक्षा की तैयारी को लेकर किसी तरह की चूक न हो. …..12 जुलाई से भरे जायेंगे चतुर्थ व पंचम सत्र के ऑनलाइन आवेदन तीसरे सत्र में फेल अभ्यर्थियों को मिलेगा शुल्क जमा कर परीक्षा देने का मौका
संबंधित खबर
और खबरें