पीएचसी व आंबेडकर एससी-एसटी आवासीय स्कूल सासाराम में हुई परिचर्चा व प्रतियोगिता
प्रतिनिधि, सासाराम सदरविश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पीरामल के तत्वावधान में जीएनएम स्कूल व आंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति स्कूल सासाराम की छात्राओं के बीच माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें किशोरियों, महिलाओं के बीच माहवारी के दौरान स्वच्छता का ख्याल रखना, माहवारी को लेकर समाज में उत्पन्न मिथक दूर करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किशोरियों व महिलाओं के बीच मासिक धर्म के समय देखभाल, महामारी के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई. यह जागरूकता अभियान राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में चलाया जा रहा है. पीरामल स्वास्थ्य की रोजबीन नायक ने छात्राओं को माहवारी के दौरान होने वाली कई समस्याओं को बताया और माहवारी के समय होने वाली परेशानियों से निजात पाने हेतु खुलकर बात करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हर महिलाओं में समय के साथ शुरू होती है. उन्होंने छात्राओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता को लेकर सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने की नसीहत दी.
हर वर्ष बच्चियों को किया जाता है जागरूक
डीपीसी संजीव मधुकर ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष 28 मई को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. लेकिन, तीन से चार दिनों तक जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इस दौरान किशोरियों और महिलाओं को माहवारी से जुड़ी समस्याओं के साथ स्वच्छता के बारे में बताई जाती है. इसके अलावा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र व स्कूलों में माहवारी विषय पर परिचर्चा, क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है ताकि इसके प्रति किशोरियों और महिलाओं के बीच जागरूकता बढ़े और माहवारी संबंधित किसी भी समस्या पर खुल कर बात कर सके. मौके पर बीसीएम प्रवीण कुमार, बीसीएम इरशाद अली, विद्यालय के हेडमास्टर शंभू कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू